इन्दौर
16 मई 2017-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा युवक का अपहरण कर ले
जा रहे बदमाशों को मय हथियारों के चंद मिनटों में पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता
प्राप्त की है।
आज दिनांक 16.05.17 को दोपहर करीब 13.35
बजे कन्ट्रोल रुम एवं 100 डायल के माध्यम से जानकारी मिली की
बजरंग नगर काकंड लसुडिया से कुछ अज्ञात बदमाश एक सफेद रंग की स्कार्पियो जिसका
नम्बर 9999 है, मै एक युवक को हथियारो के बल पर अपह्त कर ले
गये है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत करवाया गया, जिस
पर पुलिस अधीक्षक पूर्व, अति. पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी विजयनगर
के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी लसुडिया द्वारा समस्त बीट पार्टियो दो एफ.आर.वी
तथा थाना मोबाईल व पुलिस टीमों को क्षेत्र में लगाकर नाकेबंदी कर उक्त वाहन की
तलाश की गयी। कुछ मिनट बाद ही पुलिस पार्टी मे शामील उऩि. राजकुमार मालवीय,
पीएसआई
अनुराग लाल, पीएसआई हेमन्त, सउनि.
के.के.मिश्रा, सउनि. अनिल सिलावट ने एफ.आर.वी 13 के
चालक एवं आर.शेखर चौधरी की मदद से उक्त वाहन को धरदबोचा। वाहनमे अपह्त संदीप पिता
जगदीश राय उम्र 22 साल निवासी बजरंग नगर काकंड इन्दौर मिला। गाड़ी
में चार लोग जिनके नाम 1. राहुल पिता बलराम यादव उम्र 25
साल निवासी देपालपुर इन्दौर, 2. समीर पिता ललीत उम्र 22
साल नि. इकलेरा राजस्थान, 3. मानक पटेल पिता जगन्नाथ पटेल उम्र 28
साल निवासी सागर तथा 4. इन्द्राज पिता प्रेमसिहं दांगी उम्र 25
साल नि. ग्राम मुण्डला विदिशा मौजूद थे जो अपह्त संदीप को किसी अज्ञात जगह पर ले
जा रहे थे। दो आरोपियो के हाथ मे 02 बारह बोर बन्दुके थी एवं तीन जिन्दा
कारतुस भी थे, जो पुलिस द्वारा जप्त किये गये।
फरियादी संदीप से प्राप्त जानकारी के मुताबिक
एक दुसरे इनोवा वाहन मे अर्जुन, शैलेन्द्र जायसवाल तथा दीपक जायसवाल भी
थे जो पुलिस को देखकर भाग गये थे। संदीप ने बताया की ये सभी लोग जब वह अपनी किराने
की दुकान पर बैठा था तो दोपहर करीब 01.30 बजे उसके यहाँ आये और बन्दुक अडा के
उसे स्कार्पियो मे डाल कर ले गये थे और रास्ते मे शराब ठेकेदार उससे पूछ रहे थे की
किसकी शराब बेचता है। संदीप द्वारा बताया गया की उसने विगत कई दिनो से शराब बेचना
बंद कर दिया है लेकिन व नही माने और उसे कही अज्ञात स्थान पर ले जारहे थे की पुलिस
ने रास्ते मे ही पकड लिया। फरियादी के अपह्त होने की सूचना 100
डाँयल पर मिलीं, जिस पर पुलिस थाना लसुडिया द्वारा त्वरित व
प्रभावी कार्यवाही की जाकर आऱोपियो को हथियार समेत गिरफ्तार कर अपहरत को मुक्त
करवाया जा सका। उक्त घटना पर पुलिस थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 327/17
धारा 365,34 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का
प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण मे चार आऱोपी राहुल, समीर, मानक पटेल तथा
इऩ्द्राज को पुलिस हिरासत मे लिया जा चुका है तथा तीन आरोपियो को क्रमशः अर्जुन,
शैलेन्द्र
जायसवाल एवं दीपक जायसवाल की गिरफ्तार के प्रयास किये जा रहे है।
उक्त त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने
में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री राजेन्द्र
सोनी के नेतृत्व में उऩि. राजकुमार मालवीय, पीएसआई अनुराग
लाल, पीएसआई हेमन्त, सउनि. के.के.मिश्रा, सउनि.
अनिल सिलावट, आर.शेखर चौधरी तथाएफ.आर.वी-13 के
चालक की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment