Tuesday, April 25, 2017

पटाखों का अवैध रूप से भंडारण करने वाले, दो गोडाउन मालिक पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से लाखो रूपये मूल्य के अवैध पटाखे बरामद


इन्दौर-दिनांक 25 अप्रेल 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में घटनाओं/दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, थाना क्षेत्र में अवैध पटाखों एवं विस्फोटक पदार्थो के अवैध भंडारण करने वालों की पहचान कर, वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदशन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर की देखरेख में कार्यवाही करते हुए, पटाखों का अवैध भण्डारण करने वाले दो गोडाउन मालिकों के विरूद्धविस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।
पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्र में अवैध पटाखों एवं विस्फोटक पदार्थों के भंडारण पर की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 25.04.17 को क्षैत्र में चेकिंग के दौरान क्रमशः बिना लाईंसेस के अवैध रुप से पटाखा व बारुद भंडारण करने पर अपराध क्रमांक 166/17167/17 धारा 9 (बी)  विस्फोटक अधिनयम का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी घनश्यामदास पिता नानक राम नंदवानी निवासी 100/2 बैराठी कालोनी जूनीइंदौर से 122 कार्टून पटाखे कुल कीमती 1,22,900 रुपये तथा आरोपी लक्ष्मण पिता होतचंद बालचंदानी निवासी 27/5 बीके सिंधी कालोनी जुनी इंदौर से 130 कार्टून पटाखे कुल कीमती 95,000 रुपये जप्त कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से कुल 2,17,900 रुपये के अवैध पटाखे जप्त किये गये।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती के नेतृत्व में उनि रमेशचंद्र मोनिया एवं आरक्षक 3577 विनोद यादव की सराहनीय भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment