इन्दौर-दिनांक
25 अप्रेल 2017-पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर पर दिनांक 23.04.17 की रात्रि 22.57
बजे 100 डायल के माध्यम से थाना क्षेत्रान्तगत लाश
मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर
तत्काल मौके पर एफआरवी-28 के सउनि गोपालदास गंगराडे व टीम, मकान
नम्बर 22 रेलवे फाटक के किनारे राजेन्द्र नगर
पहुंचे तो, अन्दर कमरे में जहां पर खाना बनता है, वहां
पर एक महिला बुरी तरह जली हुई मृत अवस्था में मिली। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी
राजेन्द्र नगर श्री व्ही. पी. शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल
पाटीदार मय बल के मौके पर पहुचे घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मौके
पर अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2
श्री रुपेश द्विवेदी व एफएसएल टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर, घटना
स्थल निरीक्षण किया गया। पूछताछ पर मृतिका का नाम पूजा पति राहुल वर्मा उम्र लगभग 20
साल निवासी मकान नम्बर 22 रेलवे पटरी के किनारे राजेन्द्र नगर
इन्दौर, बताया।
उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल द्वारा प्रकरण की
गम्भीरता का देखते हुए,तत्काल प्रकरण में विवेचना कर, कार्यवाही
करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की टीम
द्वारा विवेचना के दौरान मृतिका की नानी श्रीमती भागवन्तीबाई से पूछताछ की गयी तो
उन्होने बतया कि मृतिका श्रीमती पूजा को उसके सगे भाई अनिल उर्फ जलवा द्वारा पहले
बेल्ट से मारपीट की व घासलेट डालकर माचिस से जला कर मार डाला और भाग गया है।
श्रीमती भागवन्तीबाई की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 233/17 धारा
302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम द्वारा
आरोपी अनिल उर्फ जलवा को दिनांक 24.04.17 को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी द्वारा
स्वीकार किया कि उसकी अपनी बहन पूजा से बात बात पर विवाद होता था और इसी कारण से
उसने योजना बनाकर अपनी बहन के साथ मारपीट की और घासलेट डालकर आग लगा दी और वहां से
भागकर, घर पर आकर अपने कपडे बदले और फरार हो गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके
विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर इन्दौर श्री व्ही.पी.
शर्मा, उनि जी.एस. रावत, उनि
गजेन्द्र सिंह बुन्देला, प्रआर. श्री हरिओम शर्मा, आर.स्वदीप, आर.
शंशाक दुबे तथा आर. राकेश गौड की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस द्वारा चन्द घंटों
में ही इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता
प्राप्त की है।
No comments:
Post a Comment