इन्दौर
22 अप्रेल 2017-इंदौर
शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष
प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये
है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसुफ कुरैशी के
मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा
क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा में
कार्यवाही कर, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया
गया।
पुलिस
टीम द्वारा प्रकरणों में फरार आरोपियों के बारें में जानकारी जुटा कर, उनकी
गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इस दौरान पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के अप.
कं 60 /17 धारा 363
भादवि के प्रकरण में फरार चल रहे अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु टीम का गठन कर, आरोपी
के बारें में जानकारी जुटाई गयी। जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त प्रकरण में फरार व 3000
रू. के ईनामी अज्ञात आरोपी का पता लगाकर, आरोपी
राज तालीवाल पिता अनिल तालीवाल निवासी 292
लाल बहादुर शास्त्री नगर इन्दौर को पकड़ा गया तथा अपहर्ता लड़की को भी दस्तयाब किया
गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह जहां रहता है वही पास में उक्त अपहर्ता लड़की
भी रहती है, जिसको वह पिछले चार-पांच साल से जानता
है व पड़ोस में रहने के कारण उससे दोस्ती हो गयी। आरोपी ने बताया कि करीब एक माह
पूर्व वह उक्त लड़की को अन्नपूर्णा स्थित उसके स्कूल के बाहर से बहला फुसला कर, मालवा
एक्सप्रेस टे्रन में बैठाकर वैष्णोदेवी ले गया और फिर वहीं पर रहे और जब रूपयें
खत्म हो गये तो वापस इन्दौर आया तों, पुलिस
ने पकड़ लिया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी राज तालीवाल को पकड़कर, अग्रिम
वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के सुपुर्द किया गया है।
उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment