Saturday, April 22, 2017

क्राईम ब्रांच ने जारी कराया ब्लू कार्नर नोटिस, एयर टिकिट्‌स के धोखाधड़ी प्ररकरण में संदिग्घ है, नाईजीरिया निवासी सिखेरू बालोगन


इन्दौर 22 अप्रेल 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए, इन्दौर पुलिस ने थाना अपराध शाखा इन्दौर के अन्तर्राष्ट्र्रीय  एयर टिकिट्‌स की धोखाधडी के प्रकरण में इन्टरपोल से समन्वय और सम्पर्क स्थापित कर सिखेरू बालोगन पिता मोहम्मद हुसैन निवासी लागोस, नाईजीरिया का ब्लू कार्नर नोटिस जारी करवा गया है।
उल्लेखनीय है कि, थाना अपराध शाखा इन्दौर में दिनांक 22.12.2016 को जोस ट्र्रेवल्स इन्दौर की शिकायत के आधार पर 82 अन्तर्राष्ट्र्रीय एयर टिकिट्‌स की बुकिंग होने पर रूपयें 1,07,90,724-00 रूपयें की धोखाधडी का प्रकरण केनेथ स्टोन वं अन्य के विरूद्व अपराध पंजीबद्व किया गया था।
                पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि विवेचना में दिनांक 28.12.2016 को गुडगांव स्थित कम्पनी के हेड एच.आर. चांदसिंह यादव पिता रामकिशन यादव निवासी गुडगांव को तथा अन्तर्राष्ट्र्रीय  एयर टिकिट परनाईजीरिया के लागोस से इन्स्तांबुल होते हुए भारत दिल्ली आई दो नाईजीरियन महिलाओं को इमिग्रेशन डिपार्टमेन्ट को गलत जानकारी देने  व टिकिट प्राप्त करने के मूल स्त्रोत की सही जानकारी नहीं देने पर दिनांक 24.01.2017 को गिरफतार किया गया था। विवेचना के दौरान दोनो नाईजीरियन महिलाओं द्वारा अन्तर्राष्ट्र्रीय एयर टिकिट उनके पति सिखेरू बालोगन निवासी लागोस नाईजीरिया द्वारा उपलब्ध कराना बताये गये थे जिससे व्हाट्‌सअप पर हुई चैट में भी उसके द्वारा मूल स्त्रोंत की सही जानकारी नहीं बताई जा रही थी।    
                प्रकरण में  एयर टिकिट बुकिंग के मूल स्त्रोत की जानकारी प्राप्त करने हेतु संदिग्ध सिखेरू बालोगन का  ब्लू कार्नर नोटिस जारी होना अत्यन्त आवश्यक होने से प्रदेश के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग, पुलिस मुखयालय भोपाल से पत्राचार माह जनवरी 2017 में किया था। आय.पी.एस.जी. मुखयालय फ्रान्स द्वारा दिनांक 15.3.2017 को संदिग्ध सिखेरू बालोगन निवासी लागोस नाईजीरिया का ब्लू कार्नर नोटिस जारी कर दिया गया है।

                उक्त ब्लू कार्नर नोटिस के आधार पर सिखेरू बालोगन से होने वाली पूछताछ अन्तर्राष्ट्र्रीय एयर टिकिट कीधोखाधड़ी के मूल स्त्रोत की जानकारी प्राप्त करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

No comments:

Post a Comment