Saturday, April 29, 2017

किसी घटना को अंजाम देने के उद्‌देश्य से घूम रहे दो बदमाश चाकू सहित पुलिस थाना सदर बाजार की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 अप्रेल 2017-विगत दिनो शहर में लूट, चोरी एवं चाकूबाजी की घटना पर प्रभावी अंकुश लगाने व अपराधियों के विरुद्ध सखत कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरीनारायणाचारी मिश्र व्दारा दिये गये है। इसी परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रुपेश द्विवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान व्दारा सभी थाना क्षेत्रों में इस संबंध में कडी कार्यवाही तथा प्रभावी चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो बदमाश 1. नीरज उर्फ कन्नू पिता महेन्द्र वर्मा (23) नि.28 बी विद्या पैलेस कालोनी छोटा बागंडदा इंदौर तथा 2. देवेन्द्र उर्फ भैय्यु पिता परमानंद प्रजापत (26) नि.26/2 बी विद्या पैलेस कालोनी छोटा बागंडदा इंदौर को पकडा तथा उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो धारदार चाकू पृथक-पृथक जप्त किये गये। ये बदमाश किसी बडी घटना को अंजाम देने के उद्‌देश्य से घूम रहे थे, जो पुलिस की सक्रियता के कारण सफल नही आये और घटना घटित करने के पूर्व ही पुलिसथाना सदर बाजार की टीम द्वारा धरदबोचे गये। आरोपीयो का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी नीरज वर्मा के विरुद्ध अप.क्र.110/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट तथा आरोपी देवेन्द्र उर्फ भैय्यु के विरुद्ध अप.क्र.111/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया व उनकी टीम के उनि एस.एस. निगवाल, प्रआर.09 यादवेन्द्र पाठक, प्रआर.2761 सुनिल, प्रआर.2812 राजकुमार तथा आर.2021 चरणसिंह की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment