इन्दौर
30 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29
अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
08
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 29 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
30 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रेल 2017 को
04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 75
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 04 ़आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 अप्रेल 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29
अप्रेल 2017 को 18.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सांई सुमन नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का
जुऑ खेलते हुए मिलें, मलखान पिता लक्ष्मण, राजू पिता
सोहनराव, विजय पिता आनंदराव तथा राकेश उर्फ भूरा पिता मोहनलाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9320 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद
किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 अप्रेल 2017- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2017 को
21.00 बजे, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर कबीटखेड़ी
सुखलिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भानगढ़
इंदौर निवासी नाथूलाल पिता बद्रीप्रसाद जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29
अप्रेल 2017 को 20.20 बजे, पटेल
नगर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार
मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी सीमा पिता जीवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 अप्रेल 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 29 अप्रेल 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
शिवाजी नगर सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने एवं सुभाष नगर पानी की टंकी के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गली नं.9 नेहरू नगर
इंदौर निवासी-गोलू उर्फ नितेश पिात प्रकाश वर्मा तथा 128/3 सर्वहारा नगर
इंदौर निवासी-दीपक पिता रामसेवक लिखार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
सेक्रमशः पृथक-पृथक एक गुप्ती एवं एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 29
अप्रेल 2017 को 19.25
बजे, संस्कृति नगर ग्राउण्ड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
165
मां शारदा नगर इंदौर निवासी आकाश उर्फ भूरा पिता संजय जाधव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
30 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 अप्रेल 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
19
आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 29 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है,के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 08 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
30 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रेल 2017 को
07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 62
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 अप्रेल 2017-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल
दिनांक 29 अप्रेल 2017 को 21.45 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर फ्लेट नं. 3 अशोका अपार्टमेंट राजमहल कालोनी से क्रिकेट मैच के हार जीत का सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, जय वाटावानी पिता किशनचंद वाटवानी,
हरीश
पिता गोपालदास वाधवानी तथा दिनेश उर्फ विक्की वाधवानी पिता रमेश वाधवानी को
पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 29
अप्रेल 2017 को आरम रोड़ महूं एवं मुकेरी मोहल्ल महूं से
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, बंगला नं. 64 प्लाऊडन रोड़
महूं निवासी मोन्टू मंटेरो पिता जोजफ मंटेरो तथा 1305 मुकेरी मोहल्ला
महूं निवासी गोपाल पिता दिनेश चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 460
रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 अप्रेल 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 29
अप्रेल 2017 को 22.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सारवन मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, सारवन मोहल्ला महूं निवासी गब्बर पिता कमरूल इस्लाम को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment