Thursday, April 20, 2017

अवैध रुप से गांजा बेचते हुये एक और आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त मे, आरोपी के कब्जे से करीब एक लाख रू. कीमत का पांच किलो अवैध गांजा बरामद



इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी व अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना लसूड़िया की टीम द्वार संयुक्त कार्यवाही करते हुए, अवैध रूप से गांजा बेचते हुए एक आरोपी को पांच किलो अवैध गांजे के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
         क्राईम ब्राँच इंदौर व्दारा अवैध मादक पदार्थो के करोबार पर अंकुश लगाने के लिये की जा रही कार्यवाही के दौरान सूचना मिलीं की लसूडिया थाना क्षेत्र मे एक व्यक्ति अवैध रुप से गांजा बेच रहा है। उक्त सूचना तत्काल क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना लसूडिया की टीम व्दारा संयुक्त रुप से त्वरित कार्यवाही करते हुये एक संदिग्ध व्यक्ति जो अपने हाथ मे एक बोरी लिये खडा मिला घेराबन्दी कर पकड़ा। जिसने पूछताछ पर अपना नाम दुर्गेश उर्फ श्यामिसहं पिता कन्हैयालाल (35) निवासी फकीर मौहल्ला पीथमपुर का होना बताया। पुलिस द्वारा उसके हाथ मे रखी प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी मे करीब पांच किलो अवैध गांजा किमती करीबन एक लाख रुपये करीबन रखा मिला जिसे विधीवत्‌ जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर, पुलिस थाना लसूडिया मे एनडिपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।  आरोपी दुर्गेश उर्फ श्यामिंसह से पूछताछ करने पर आरोपी व्दारा बताया गया की वह मूल रुप से चिप्स व कुरकुरे दुकान दुकान जाकर बेचने का काम करता था लेकिन उसके बेटे को हार्ट मे छेद होन से बीमारी का इलाज कराने के लिये अधिक पैसों की आवश्यकता होने से विगत तीन साल से इन्दौर मे गांजा बेचने का काम करने लगा। आरोपी दुर्गेश ने पूछताछ मे स्वीकारा है अभी हाल ही में थाना क्षिप्रा मे एनडीपीएस एक्ट मे बंद हुये आरोपी राजू नि. मांगलिया आईल डिपो के सामने इंदौर को भी पूर्व मे गाँजा सप्लाय करता था । इन्दौर शहर मे मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं के अवैध रुप से कार्य करनेवाले आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच व्दारा लगातार प्रभावी व सखत  कार्यवाही की जा रही है ।

         शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ कहां खरीदा व बेचा जाता था तथा इसमे अन्य आरोपीयों की संलिप्तता के संबंध मे पूछताछ कि जा रही है।


No comments:

Post a Comment