इन्दौर-दिनांक
17 अप्रेल 2017- इन्दौर
पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 17.04.17 को
11.00 से 12.00
बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा माननीय
शिक्षा मंत्री म.प्र. शासन डॉ. कुंवर विजय शाह के साथ संवाद किया गया।
माननीय शिक्षा मंत्री म.प्र. शासन डॉ.
कुंवर विजय शाह के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01. माननीय शिक्षा मंत्री जी ने इन्दौर
पुलिस द्वारा शुरू किये गये ''संवाद'' कार्यक्रम
की सराहना करते हुए बताया कि, प्रजातंत्र में पुलिस प्रशासन का जनता
के साथ संवाद अच्छा होना चाहिये, इस दिशा में की गयी यह पहल प्रशंसनीय
है।
02. माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा संवाद
कार्यक्रम में बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक करोड़ स्कूली बच्चों की
पोषाके बनाई जाना है, इसके लिये हम कलेक्टर इन्दौर के माध्यम
से कपड़ा क्रय कर इन्दौर पुलिस के वेलफेयर एवं स्वंय सहायता सेल्फ गु्रप के माध्यम
से पुलिस अधिकारियों की कल्याणी महिलाओं एंव कम पढ़ी लिखी महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के
उद्देश्य से स्कूली पोषाके बनाने का कार्य दिया जायेगा, जिससे
पुलिस विभाग की महिलायें निश्चित रूप से स्वावलंबित और आत्मनिर्भर हो सकेगी। इस
संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किये जाएगें।
इस कार्यक्रम में आयें अतिथी माननीय शिक्षा
मंत्री डॉ विजय शाह के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा माननीय शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें
इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये।
No comments:
Post a Comment