इन्दौर-दिनांक
17 अप्रेल 2017- क्राईम
ब्रांच इंदौर ने फिनिक्स टाउनशिप में की गई धोखाधडी के संबंध में पंजीबद्व अपराध
के मुखय गिरफ्तार आरोपी रितेश उर्फ चम्पू अजमेरा की पत्नी अपने पति की गिरफ्तारी
की भनक लगते ही फरार हो गई थी। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा उक्त प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु
क्राईम ब्रांच की एक टीम को गोपनीय रूप से लगाने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर
पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में अति. पुलिस
अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम
को मुखय आरोपी रितेश उर्फ चम्पू अजमेरा की पत्नी योगिता अजमेरा को पकडने हेतु
लगाया गया। पुलिस टीम एक सप्ताह से लगातार अधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपिया की
तलाश में लगी थी। आरोपिया बेहद चुस्त एवं चालाक होकर अपनी उपस्थिति छुपाते हुए लगातार
अपने ठिकाने बदल रही थी।
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा शहर की पीडित जनता
की अपेक्षाओ के अनुरूप प्रकरण में विगत
10 माह से फरार व 10 हजार
रू. की ईनामी आरोपिया योगिता अजमेरा की तलाश में लगातार राजस्थान, महाराष्ट्र
के मुम्बई में कई जगह छापे मारें, परन्तु आरोपिया पुलिस को हर मर्तबा
चकमा देकर इस शहर से उस शहर भाग रही थी। पुलिस आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए, आरोपिया
को फरार घोषित कर उनकी सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय में
आवेदन प्रस्तुत किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपिया का न्यायालय में हाजरी
होने के आदेश जारी किए गए थे परन्तु माननीय न्यायालय के आदेश जारी करने के 15 दिन
बीत जाने के बाद भी आरोपिया न्यायालय के आदेश को भी मानने को तैयार नहीं होकर अपने
आपको छुपा रही थी। परन्तु क्राईम ब्रांच की पकड से वह नहीं बच सकी और टीम ने
आरोपिया योगिता अजमेरा को लोखंडवाला अंधेरी मुम्बई से पकडकर इंदौर लाकर आरोपिया को
गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी है। पूछताछ पर आरोपिया ने महाराष्ट्र के
मुम्बई, क्षीरसार, नागपुर, ओरंगाबाद, राजस्थान
में होटल धर्मशाला एवं गेस्ट हाउस में फरारी कांटना बताया है। आरोपिया को क्राईम
ब्रांच द्वारा प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर एकदिन का पुलिस रिमांड लिया
गया है। जिसमें क्राईम ब्रांच आरोपिया से उसके सभी बैंक खातो की डिटेल, बैंकों
की जानकारी एवं उसके पेन नम्बर आदि के आधार पर सभी बैंक खातो का पता लगाकर यह पता
लगाने का प्रयास करेगी की फोनिक्स कम्पनी में लोगो से की गई ठगी की राशि किस-किस
बैंक खातो के जरिए किस प्रकार ठिकाने लगाई गई है और फरारी के दौरान आरोपिया
किन-किन लोगो के सम्पर्क में रही है। इस बात की पतारसी कर आरोपिया योगिता अजमेरा
से प्रकरण में फरार उसकी देवरानी सोनाली अजमेरा व देवर निलेश अजमेरा के बारे में
भी पूछताछ की जावेगी। लम्बे समय से फरार अजमेरा परिवार की बहू योगिता अजमेरा की
गिरफ्तारी से पीडित लोगों को न्याय की उम्मीद जगी है।
No comments:
Post a Comment