Thursday, April 13, 2017

सात जुआरी, पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में


इन्दौर 13 अप्रेल 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में जुऑ/सट्‌टे आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा क्षेत्र मे अवैध रूप से जुऑं खेलते हुए मिलें सात आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम को आजदिनांक 13.04.17 मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रा कालोनी में कुछ लोग अवैध रूप से जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें आरोपियों- 1.लखन पिता रमेश बैरागी, निवासी लाबरिया भेरू इन्दौर, 2. विनोद पिता कैलाश हाड़े निवासी 54 साल्वी मोहल्ला इन्द्रानगर इन्दौर, 3. राजेश पिता कुंदीलाल पथरोड़ निवासी 98 हरिजन कालोनी राजमोहल्ला इन्दौर, 4. कालू उर्फ विजय पिता शिवकुमार बोयत निवासी 80 हरिजन कालोनी राजमोहल्ला इन्दौर, 5. रोहित उर्फ रजित पिता मदनलाल निवासी 49 हरिजन कालोनी राजमोहल्ला, 6. शुभम पिता बबलू निवासी 71 हरिजन कालोनी राजमोहल्ला इंदौर तथा 7. अमित पिता कमलेश लाहौरिया निवासी 59 हरिजन कालोनी राजमोहल्ला इंदौर को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 27 हजार 900 रूपये नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।

                उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल के मार्गदर्शन में प्रआर. संतोष, प्रआर. कैलाश,आर. योगेन्द्र सिकरवार, आर. सुनिल भदौरिया तथा आर. शैलेन्द्र राजावात की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment