इन्दौर
19 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
03 आदतन व 17
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 03 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी
तथा 81 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
19 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अप्रेल 2017 को 04 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों
एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 अप्रेल 2017- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2017 को 01.00
बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर ढक्कन वाले कुएं के पास स्वर्णबाग कालोनी से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 140/1
स्वर्णबाग कालोनी इंदौर निवासी अरबाज पिता साबिर खान तथा 210 सोनिया गांधी नगर
इन्दौर निवासी विशाल पिता महेन्द्र गायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 2100 रूपये कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2017 को 13.30 बजे, रेल्वे स्टेशन के सामने छोटी ग्वालटोली
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 54/1 महावर नगर अन्नपूर्णा रोड़ इंदौर निवासी मंयक उर्फ पिकेंशपिता
पांडुरंगा धनगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल
2017 को 10.50 बजे, सोमनाथ
की नई चाल धर्मशाला के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 17/42 सोमनाथ की नई चाल इंदौर निवासी
बंटी उर्फ आकाश पिता सूरजपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर
अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18
अप्रेल 2017 को 21.00 बजे, चमार
मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला
खजराना निवासी संतोष बाई पति पर्वत सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 अप्रेल 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18
अप्रेल 2017 को 16.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 60/1 विजयवर्गीय नगर इंदौर निवासीराजकुमार पिता
शिवपाल चरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
19 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 अप्रेल 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 59 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
04
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 18 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 18 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 77 जमानतीवारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
19 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अप्रेल 2017 को
04 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 77
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 अप्रेल 2017- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
18 अप्रेल 2017 को 23.45 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर चारखंभा आदर्श इंदिरा नगर से सट्टे की गतिविधियों में
लिप्त मिलें, पंचमूर्ति नगर थाना चंदन नगर इंदौर निवासी भोला
पिता कन्हैयालाल सालवी, झुग्गी झोपड़ी इंदिरा नगर इंदौर निवासी लखन पिता
रामचंद्र राठिया तथा जितेन्द्र पिता लक्ष्मण मेश्राम को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 403 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 18
अप्रेल 2017 को 15.15 बजे, डाबरी
मोहल्ला बोहरा मस्जिद के पास गौतमपुरा से सट्टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें,
डाबरी
मोहल्ला गौतमपुरा निवासी जावेद पिता इदेखां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 960 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18
अप्रेल 2017 को 19.00 बजे, सांघी
स्ट्रीट महूं से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 132 सांघी स्ट्रीट
महूं निवासी गिरीश पिता गोपालदास अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
1640 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 अप्रेल 2017- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18
अप्रेल 2017 को 22.10 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर वैष्णोदेवी ढाबा मिर्जापुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, मंगल मार्ग गांधी नगर इन्दौर निवासी गुरप्रीत
नेगी पिता जितेन्द्रसिंह नेगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रूपये कीमत की 8 बॉटल अवैध बीयर जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18
अप्रेल 2017 को 17.45 बजे, चमार
मोहल्ला ग्राम बड़ीकलमेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
बड़ी कलमेर निवासी अजय उर्फ कृष्णा पिता कैलाश मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 18
अप्रेल 2017 को 14.35 बजे, जायसवाल
ढाबे के पीछे हतुनिया फाटक रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
हतुनिया फाटा क्षिप्रा निवासी सचिन पिता रेवाराम खेलवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 अप्रेल 2017- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 18
अप्रेल 2017 को 18.10 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पठान पिपल्या मेन रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, पठान पिपल्या निवासी सुरेश पिता गोपीलाल लोधी
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध गांजे सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 अप्रेल 2017- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 18
अप्रेल 2017 को 16.55 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर इण्डियन आईल डिपो के सामने मांगलिया़ से अवैध मादक
पदार्थ गांजे को बेचते हुए मिलें, यहीं रहने वाले राजू परिहार पिता
बाबूलाल परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 किलो 300
ग्राम अवैध गांजा एवं 15 हजार रूपयें नगदी जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment