इन्दौर-दिनांक
10 मार्च 2017-इंदौर
पुलिस ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्प
लाइन पर दिनांक 28.02.17 को फोन लगाकर फूटी कोठी क्षेत्र के एक
आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी घर छोड़ कर चली गयी है, जिससे
मै मानसिक रूप से बहुत परेशान हो रहा हूं, जिस
पर संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा आवेदक की समस्या को सुना जाकर, उसे
उचित समझाईश दी गयी थी।
इसके
उपरांत दिनांक 9.03.17 को आवेदक की मां का फोन संजीवनी
हेल्पलाइन पर आया कि मेरा लड़का रेल्वे स्टेशन पर आत्महत्या करने जा रहा है। उक्त
सूचना पर संजीवनी हेल्पलाइन द्वारा त्वरिक कार्यवाही कर जीआरपी पुलिस की सहायता से
आवेदक की जान बचायी तथा उसे उचित समझाईश दी गयी है।
नकारात्मक
विचारों से ग्रसित होकर, गलत कदम उठाने वाले व्यक्तियों को उक्त
नकारात्मकता से उबारने के लिये ''संजीवनी'' हेल्प
लाइन निरंतर प्रयासरत् है।
No comments:
Post a Comment