Friday, March 10, 2017

नशे के लिए वाहन चोरी करने वाले दो इंजिनीयरिंग छात्र व इनसे चोरी की गाड़िया खरीदने वाले तीन कबाडी भी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 03 एक्टिवा व 03 मोटर सायकल सहित कुल 06 वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को लगाकर, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
क्राईम बांच द्वारा शहर में चोरों एवं नकबजनों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कडी में क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वाहन चोर असीम शुक्ला पिता जगदीश शुक्ला (21) निवासी ई सेक्टर 30 सुदामा नगर इंदौर एवं हिमाशु तौमर पिता विष्णु तौमर खटीक (21) निवासी 11 /27 केंट वार्ड सागर हाल सुदामा नगर इंदौर को मय चोरी के वाहन एक्टिवा के पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि वे इंदौर स्ंटीट्‌यूट ऑफ साईंस टेक्नोलॉजी इंदौर के रेग्यूलर छात्र होकर इंजनियरिंग की पढाई कर रहे हैं और दोनों नशा करने के आदि है और अपनी नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए वह गाडी चोरी कर उसे कबाडी रिहान, इमरान, सैयद अशरफ को बेच देते थे। आरोपी असीम व हिमांशु के द्वारा दी गई उक्त जानकारी के आधार पर कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा कबाडी (1) रेहान खान पिता चॉद खान (27) निवासी 176 ममता कालोनी इंदौर, हाल कबाडी की दुकान किबे कम्पाउंड इंदौर (2) इमरान खान पिता चॉद खान (34) निवासी 176 ममता कालोनी इंदौर हाल कबाडी की दुकान किबे कम्पाउंड इंदौर (3) सैय्यद अशरफ पिता सैय्यद मूसा खान (47) निवासी 505 जल्ला कालोनी खजराना हाल किबे कम्पाउंड बाबू भाई की दुकान इंदौर को पकडा गया और पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह दोनों आरोपी अशीम व हिमांशु से चोरी की गाडी सस्ते दाम पर खरीद लेते थे और बाद में उसका सामान बेच देते थे।
                असीम शुक्ला और हिमांशु ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए उन्होने अपने दोस्त की मोटर सायकल कॉलेज से चुराकर कबाडी को बेच दी थी जिसका थाना राऊ मे अपराध क्रमांक 108/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपीयो द्वारा शहर से और भी कई वाहन चुराने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपीयो के कब्जे से थाना राऊ के अपराध क्रमांक 108/17, थाना सेन्ट्रल कोतवाली के अप.कं. 170/ 17,  थाना तेजाजी नगर के अपराध क्रमांक 273/15 मश्रुका सहित 03 एक्टिवा व 03 मोटर सायकले सहित कुल 6 गाडिया़ कीमती 3 लाख 60 हजार का मश्रुका बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य प्रकरणों के संबधं मे पूछताछ की जा रही है।
इंदौर शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओ पर विद्गोष ध्यान देते हुये कुछ समय पूर्व क्राईम ब्रांच ने वाहन चोर कृष्णकांत पिता कोक सिंह नि. भैरवाखेडी जतुरीया जिला देवास से भी 6 वाहन जप्त किये गये थे।

उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं सेन्ट्रल कोतवाली की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment