Wednesday, March 15, 2017

पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते तीन आरोपी, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2017-इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, संदिग्धों व अपराधियों पर नजर रख प्रभावी चैकिंग कर, कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व)  श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक जोन-3 श्री सम्पत उपाध्याय एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर के मार्गदर्शन में, पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कार्यवाही करते हुए, दिनांक 15.03.17 को रात्रि में आटो से आये बदमाशों को पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते रंगेहाथ पकङा गया।
                थाना प्रभारी तेजाजी नगर व उनकी टीम को दिनांक 15.03.17 को जरिये मुखबिर के  सूचना मिली थी कि खण्डवा रोड पर शिव रेसीडेंसी खाली कालोनी के पास एक आटो क्रमांक एमपी-09/आर-7710 में बैठे 5-6 बदमाश, पिस्टल, तलवार, चाकू व लाठी, डंडा आदि लिये संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है जो थाना क्षैत्र में कोई गंभीर वारदात कर सकते है। उपरोक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तेजाजी नगर की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर टीम द्वारा छुपते-छुपाते हुये पैदल सर्चिंग की गई तभी शिव रेसीडेंसी खाली कालोनी के गेट के अंदर एक आटो व उसमें बैठे बदमाश संदिग्ध अवस्था में दिखे, जो आपस में बातचीत करते हुए कह रहे थे कि आज रात में खंडवा रोड के पेट्रोल पम्प से रूपयों की लूट करना है। बदमाशों की इस तरह की डकैती डालने की योजना को नाकाम करते हुए, पुलिस फोर्स द्वारा बदमाशो की चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया। जिसमें पकडे गये बदमाश  (1) गौरव पिता राजकुमार शर्मा निवासी 1614 न्यू द्वारिकापुरी इंदौर, (2) दिलीप पिता किशोर शर्मा निवासी देशी कलाली के आगे तेजाजीनगरतथा (3) रंजीत पिता मलकीत सिंह खोंसे पंजाबी निवासी राजरानी कालोनी रिजनल पार्क के पास थाना राजेन्द्र नगर इंदौर को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय दो राउण्ड के, एक खटकेदार चाकू तथा एक तलवार जप्त की गयी है। इनके दो साथी मौके का फायदा उठाकर भाग गये, जिनके नाम 1. लखन छांछट निवासी अमरपैलेस राजेन्द्रनगर इंदौर तथा 2. मैना निवासी अमरपैलेस राजेन्द्रनगर इंदौर बताया है, जिनकी तलाश की जा रही है।
आरोपीगणों का उक्त क्रत्य अपराध धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्र 108/17 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। भागने वाले दोनाके बदमाशों के बारे में व अवैध हथियार के संबंध में एवं अन्य की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उपरोक्त बदमाशों को पकडने मे थाना तेजाजीनगर के आर 3666 गोविन्दा, आर 1987 जगमोहन, आर 3652 ब्रजेश का महत्वपूर्ण एव सराहनीय योगदान रहा। जिनके विशेष प्रयास,ं लगन, मेहनत व कर्तव्यपरायणता के आधार पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर द्वारा प्रत्येक आरक्षक को 2000-2000 रुपये कानगद पुरुस्कार दिये जाने की घोषणा की गई। साथ ही थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कुमार कवरेती के नेतृत्व में उनकी टीम के सउनि दिनेश कुमार , प्रआर 254 विनोदसिंह , 3286 विरेन्द परमार , आर 3667 नेपाल तिवारी , आर. 3376 वीरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।


2 comments:

  1. this is we call a real police because of all attitude towards your work is marvellous that make you a real threat to criminal .

    ReplyDelete
  2. this is we call a real police because of all attitude towards your work is marvellous that make you a real threat to criminal .

    ReplyDelete