इन्दौर-दिनांक
15 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत
दिनांक 07.03.17 को फरियादी दीपक पिता स्व. छोटेलाल जोशी ने
थाने पर आकर सूचना दी थी कि उसकी माँ शांतिबाई पति स्व. छोटेलाल जोशी निवासी ए 254
सुखलिया इन्दौर घर में अचेत अवस्था में पडी थी एवं घर का सामान बिखरा पडा था। उक्त
सूचनापर तत्काल पुलिस थाना हीरा नगर
द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली एवं घटना स्थल का निरीक्षण
किया गया, जिसके आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस
थाना हीरा नगर की टीम मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही थी इसी दौरान घटना स्थल
के आस पास सी.सी.टी.वी. फुटेज में पांच संदिग्ध व्यक्ति मृतिका के घर के आस पास
संदिग्ध हालात में घूमते पाये गये, जिनके संबंध में जानकारी निकालने पर
उनमे से एक संदिग्ध की रामसेवक जोशी के रुप में पहचान हुयी। उक्त जानकारी के आधार पर तत्काल पुलिस टीम नें
भोपाल से सुराग निकालकर टीकमगढ पहुंचकर आरोपी रामसेवक पिता सीताराम जोशी, सन्तोष
पिता तुलसीराम जोशी, तथा महेन्द्र पिता नन्दकिशोर रजक को मऊ घाट
जिला टीकमगढ से दिनांक 11.03.17 को गिरफ्तार किया गया था। आरोपीगण ने
पूछताछ पर अपना जुर्म कबुल करते हुए बताया था कि उन्होने अपने अन्य दो साथियों कैलाश अहिरवार व मनोज सेन
निवासी मऊ घाट टीकमगढ की मदद से मृतिका शांतिबाई के घर में शांतिबाई के लडके की
शादी के लिये रिश्ता लेकर आने के बहाने घुसकर लूट की योजनाबनाकर, दिनांक
07.03.17 को घटना को अंजाम देने के लिये एकत्रित होकर, मृतिका शांतिबाई
जोशी के घर में घुसकर, पांचों ने मिलकर मृतिका का गला व मुंह दबाकर
उसकी हत्या करके, शादी हेतु घर में रखी नगदी व सोने चांदी के
आभूषण लेकर फरार हो गये थे।
पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को दिनांक 11.03.17 को
गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी मनोज सेन तथा कैलाश अहिरवार पकड़
में नहीं आ पाये थे। पुलिस थाना हीरानगर टीम द्वारा इनकी गिरफ्तारी हेतु बार-बार
टीकमगढ व अन्य सम्भावित स्थानों पर दबीश दी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस थाना
हीरानगर के आरक्षक प्रमोद शर्मा व योगेश डाबी ने टीकमगढ स्थित अपने सूत्रों से
आसूचना संकलित की, जिस पर एक महत्वपूर्ण सूचना मिली। सूचना मिलते
ही टीकमगढ पहुची पुलिस टीम ने फरार शुदा आरोपीगण मनोज सेन पिता चुन्नीलाल सेन (28)
निवासी
मऊ घाट टीकमगढ तथा कैलाश अहिरवार पिता रामदास अहिरवार (37) निवासी मऊ घाट
टीकमगढ को दिनांक 14.03.17 को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण
सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने आरोपीयों से पूछताछ कर लूटे गये नगदी एवं आभूषणों की
बरामदगी भी कर ली गई है। उक्त गैंग द्धारा इसी तरीकाबारदात की अन्य कई वारदाते
इन्दौर व इन्दौर के बाहर की जाने के संबंध में कडी पूछताछ की जा रही है, जिसके
लिये आरोपीगण का पुलिस रिमाण्ड मांगा गया है।
उक्त
फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले आरक्षक प्रमोद
शर्मा व योगेश डाबी को नगद ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा की गयी है ।
No comments:
Post a Comment