Thursday, March 23, 2017

12 जुआरी, 37 हजार 250 रुपये नगदी सहित पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार

                                                 
इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थानाक्षेत्र से अवैध रूप से जुऑ खेलते हुए मिले 12 आरोपियों को 37 हजार 250 रूपयें नगदी सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस थाना बाणगंगा को थाना क्षेत्रान्तर्गत करोलबाग मे कई दिनो से अवैध रुप से जुऑ खेलने संबधी शिकायते प्राप्त हो रही थी जिस पर से कई मुखबिरो को मामूर किया गया था। आज दिनांक 23.03.17 को मुखबिर से प्राप्त सुचना पर थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के उनि राजललन मिश्रा, उनि मोहम्मद अली, प्रआर. 2772 रावेन्द्र सिह, प्रआर. राकेश परमार, आर. 1933 राममिलन, आर. 2029 अमित तथा आर. 345 आशीष द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मुखबिर के बताये स्थान करोब बाग मकान न. 503 के सामने पक्के औटले पर से अवैध रूप से जुआ खेलते हुऐ 12 आऱोपियो को पकड़ा गया।  पूछताछ पर जिन्होने अपना अपना नाम 1. कृष्णकांत पिता रघुनाथ बैद्‌य़ (26) निवासी 48 शिवम नगर इन्दौर, 2. अशोक पिता आनन्द राव (45)निवासी गरीब नवाज कालोनी इन्दौर, 3. धर्मेन्द्र पिता बाबूसिह ठाकुर (50) निवासी 263 श्याम नगर इन्दौर, 4. हरीश पिता चंदूलाल (44) निवासी 218 सुखलिया, 5. विजय पिता किशोर वर्मा (39) निवासी 27 मरीमाता का बगीचा, 6. न्यूतन पिता रामकिशन शर्मा (52) निवासी 234 संगम नगर, 7. पंकज पिता रघुनाथ बैद्य (26) निवासी 48 शिवम नगर इन्दौर, 8. गोलू पितारामचन्द्र सोलंकी (26) निवासी 343 वृन्दावन कालोनी, 9. शंकर पिता चोथमल प्रजापत (51) निवासी सीएम 273 सुखलिया, 10. मनीश पिता दशरथ सनोरा (33) निवासी 311 मरीमाता का बगीचा, 11. पप्पू पिता रतनलाल सनोरा (38) निवासी 349 मरीमाता का बगीचा इन्दौर का होना बताया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध जुऑ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है तथा इनके कब्जे से 37,250/- रुपये नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये है।




No comments:

Post a Comment