इन्दौर-दिनांक
04 फरवरी 2017-पुलिस थाना बेटमा का कुख्यात निगरानी
बदमाश मुस्ताक पिता छोटे खाँ निवासी मांचल के थाना महांकाल जिला उज्जैन मे
गिरफ्तार होने की जानकारी मिलने पर, पुलिस थाना बेटमा द्वारा दिनांक 30.01.17 को
थाने के अपराध क्रमांक 196/16 धारा 380 भादवि मे उक्त
आरोपी के संदेही होने से आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से बारीकी
से पूछताछ करने पर उक्त अपराध मे आरोपी से 3 मोबाईल फोन व
लूटे गये रुपये बरामद करने सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य अपराधो मे
बारीकी से पूछताछ करने पर, बदमाश मुस्ताक ने बताया कि उसने कुछ
समय पूर्व भोजपुरी व जीवन ज्योति कालोनी के बीच मे कच्चे रास्ते पर रात्रि मे करीब
08.15 बजे एक मोटर सायकल पर बैठे दो व्यक्तियो को लकडी के डंडे से मारपीट
करके व मिर्ची पाउडर आंखो मे डाल कर 2,50000/- रुपये लूटे थे। जिसके संबंध में पाया कि उक्त घटना दिनांक 15.12.16 की
है, जिसमें फरियादी बाबुलाल पिता पुरणलाल गुप्ता निवासी जीवन ज्योति
कालोनी, जो कि अपने किराना दुकान मारुती नगर से2,50000/- रुपये
लेकर अपने लडके के साथ दुकान से अपने घर मोटर सायकल से जा रहा थे, तो
रास्ते मे करीब 08.15 बजे रात्रि के समय अज्ञात आऱोपी ने फरियादी को
चलती मोटर सायकल पर लकडी के डंडे से मारपीट किया व आँखो मे मिर्ची पाउडर उडा कर,
बैग
मे रखे नगदी 2,50000/- रुपये व अन्य कागजात लूट कर ले गया था। आरोपी
द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार करने पर, उसकी निशा देही
पर उक्त लूट के रूपयें बरामद किये गये है।
आरोपी मुस्ताक पिता छोटे खान थाना
क्षेत्र का कुख्यात निगरानी बदमाश होकर थाना क्षेत्र व इन्दौर जिले के अलावा अन्य
जिलो मे भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है तथा आऱोपी के कई थानो मे स्थाई वांरट भी है। आरोपी
ने दिनांक 14.05.16 को 07.45 बजे शाम को
फरियादी सौरभसिंह भदोरीया निवासी इण्डोरामा की भोजपुरी कालोनी सागोर रोड पर स्थित
मोबाईल की दुकान से मोबाईल चोरी की थी, जो आरोपी दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे
मे चोरी करते कैद हो गया था, जिस पर पुलिस थाना बेटमा द्वारा आरोपी
की पतारसी की जा रही थी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे
चोरी किये गये तीन मोबाईल फोन व लूट के
रुपये बरामद किये जाकर,आरोपी को न्यायालय पेश किया है जहां से आरोपी
का पुलिस रिमान्ड लिया जाकर अन्य अपराधो के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
आरोपी पूर्व मे भी चोरी व लूट के
अपराधो मे पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली, छत्रीपुरा, संयोगितागंज,
किशनगंज,
महू,
पीथमपुर
जिला धार मे बंद हो चुका है तथा थाना बेटमा क्षेत्र का निगरानी बदमाश होकर आरोपी
के विरूद्ध 15 अपाधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
No comments:
Post a Comment