Saturday, February 4, 2017

बुजुर्गो आदि की सुरक्षा हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा तैयार करवाया जा रहा है, सुरक्षा उपकरण


इन्दौर-दिनांक 04 फरवरी 2017-अपरध एवं अपराधियों से भयमुक्त शहर बनाने के उद्‌देश्य से शहर में एकाकी रूप से रहने वाले बुजुर्गो आदि की सुरक्षा को ध्यान में रखत हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा एक ऐसे सुरक्षा उपकरण को तैयार करवाने के निर्देश दिये गये है, जिसमें किसी परेशानी के समय पर व्यक्ति द्वारा केवल एक बटन दबाने से ही उसे समय पर पुलिस सहायता उपलब्ध करवायी जा सके।

            उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्य करते हुए, आज दिनांक 04.02.17 को उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में एक्रोपोलिस कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.एस.सी. शर्मा, प्रो. हेमन्त मरमट, प्रो. इमरान खान तथा छात्र अजय यादव द्वारा तैयार किये गये एक सुरक्षा उपकरण का प्रदर्शन किया गया। उक्त उपकरण के संबंध मेंजानकारी देते हुए, बताया कि इस उपकरण को बैंक, ज्वेलरी शॉप, घर इत्यादि की सुरक्षा के लिये भी उपयोग में लिया जा सकता है। इस उपकरण में सिर्फ एक बटन के उपयोग से ही पुलिस कंट्रोल रूम व अन्य सहायता केन्द्र या किसी व्यक्ति तक तुरन्त सूचना दी जा सकती है। आज इस उपकरण प्रदर्शन करते हुए, इसे और अधिक आधुनिक व सुविधाजनक बनाने के लिये आवश्यक फीचर्स पर कार्य किया जा रहा है। इन्दौर शहर में नागरिकों की सुरक्षा के लिये इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त प्रकार के सुरक्षा उपकरण के प्रयोग के प्रयास किये जा रहे है।

No comments:

Post a Comment