इन्दौर 26 फरवरी 2017-
पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल
दिनांक 25 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार
किया गया जिसके अंतर्गत-
11
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 12
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
सट्टे की
गतिविधि में लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-पुलिस
थानाआजादनगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 18.40
बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोहीनूर कॉलोनी आजाद नगर, इंदौर
से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले मदीना आजाद नगर निवासी शकील पिता शब्बीर खान
तथा कोहीनूर कॉलोनी निवासी बहीद पिता बहादुर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 2010 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 12.45
बजे, कल्याणेश्वर मंदिर के मैन रोड, इंदौर से सट्टे
की गतिविधि में लिप्त मिले कुलकर्णी का भट्टा निवासी दौलत पिता बाबू सोनकर को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 295 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 12.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के सामने कल्याण
मील मैदान कुलकर्णी का भट्टा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, कुलकर्णी काभट्टा निवासी धीरू उर्फ धीरज पिता हरिविलास को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 19.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फर्सी वाली गली भागीरथपुरा,
इंदौऱ
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, रडेवाल कॉलोनी निवासी पप्पी उर्फ
तेजबहादुर पिता अखिलेश भारद्वाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू
जप्त किया गया।
पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 16.50
बजे, आम वाला चौराहा चौधरी ऑफिस के पास, इंदौऱ से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गणेशनगर निवासी चेतन उर्फ छोटू पिता
हेमराज चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 22.30
बजे, पाकीजा कॉलोनी गेट के पास खजराना, इंदौऱ से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुयेमिलें, नाहरशाह नगर खजराना निवासी इरफान पिता
शौकत अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 21.00
बजे, छोटी भमोरी पुलिया, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, सोमनाथ की चाल निवासी नीतेश पिता जगदीश बोरासी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 13.30
बजे, बर्फानी धाम मंदिर के सामने मेन रोड, इंदौऱ से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गोल्डन गिरिल होटल के पीछे स्वर्ण बाग
कॉलोनी, इंदौर निवासी इरफान पिता युनूस खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक गुप्ती जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 26 फरवरी 2017-
पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25
फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिकतत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
08
आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 06 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
जुऑ खेलते हुये
मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-पुलिस
थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 20.40
बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्ला भवन के पास भिस्ती मोहल्ला,
इंदौर
से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, मोह. शाहरूख
पिता मोह. रउफ, गुड्डू पिता शहजाद खान तथा इकबाल पिता शकूर
खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-
पुलिस
थाना महू द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2017 को 20.55
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रजापत मोहल्ला धारनाका महू,
इंदौऱ
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, प्रजापत मोहल्ला धारनाका महू निवासी
कृष्णकांत पिता हरिप्रसाद मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू
जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment