Sunday, February 26, 2017

नवभारत प्रेस प्रांगण से केबल के कार्य करने वाले दो कर्मचारियों ने ही, चुराये थे केबल के ड्रम, आरोपियों के कब्जे से 1,25,000/- रुपये कीमत के चोरी गये केबल के 04 ड्रम बरामद


इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2017-पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17.2.17 को सुबह नवभारत प्रेस काम्पलेक्स प्रांगण मे से अज्ञात चोर 4 केबल के ड्रम चुराकर ले गया था। चारो ड्रमो की कुल कीमत 1,25,000/- रूपये थी, जिसकी रिपोर्ट फरियादी हेथवे केबल के प्रबंधक मो. शाकिर पिता जिब्राईल अंसारी निवासी 87 शराफत नगर द्वारा करने पर, थाना एमआईजी पर अप. क्र.  122/17 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
प्रेस कामप्लेक्स मे दिन दहाडे हुई केबल चोरी से मीडिया समूह मे भी यह बात सोचने में आ रही थी, कि इतने सुरक्षित क्षेत्र से दिन दहाडे कौन व्यक्ति 04 केबल के ड्रम चुराकर ले जा सकता है। उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी एमआयजी की टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान नवभारत प्रेस काम्पेलेक्स मे लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर अज्ञात चोरकेबल के ड्रम चुराकर ले जाते दिखे, जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही थी। इसी दौरान टीम के आर 3824 राजकुमार द्विवेदी को सूचना मिली कि जो अज्ञात चोर फुटेज मे दिखायी दे रहा है उसी हुलिये का व्यक्ति नेहरुनगर रोड नंबर 4 के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, सीसीटीवी फुटेज के संदेही राजू पिता लक्ष्मण (23) निवासी  216/4 नेहरुनगर इंदौर को अभिरक्षा मे लिया जाकर पूछताछ की गयी तो उसने जुर्म स्वीकार किया और चोरी के मामले मे अपने साथी प्रदीप पिता भेरूसिंह पवार (37) निवासी  34 बी शुभम नगर इंदौर का नाम बताया। पुलिस द्वारा उसको भी गिरफ्तार किया जाकर केबल के 4 ड्रम कुल कीमती  1,25,000/-  रूपये के जप्त किये गये।  आरोपियो ने बताया कि केबल चोरी की घटना को उन्होने बडे ही शातिराना तरीके के अंजाम दिया था। घटना दिनांक को दिन का समय होने से उन्होने लोडिंग रिक्शा किराये पर ली और दिहाडी मजदूरो को बुलाकर माल लोडिंग में भरवाकर आरोपी प्रदीप ने अपने गोडाउन अवंतिका नगर मे रखवाया था। किसी भी मजदूर तथा लोडिंग वाले को यह शंका नही हो  पायी कि उक्त माल चोरी किया जा रहा है। आरोपियो ने बडी सफाई से घटना को अंजाम दिया था।पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।

उक्त केबल चोरी की घटना का त्वरित पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी, उनि आराधना शर्मा, आर 3824 राजकुमार द्विवेदी तथा आर 1532 नीरज रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment