इन्दौर-दिनांक
27 जनवरी 2017-उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध
एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र
में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में
सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्रिवेदी के
मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के नेतृत्व
में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कुखयात
बदमाश अरशद उर्फ मास्टर पिता कासम कुरैशी (30) निवासी
लोहागेट चंदन नगर इंदौर की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला
दण्डाधिकारी इन्दौर के आदेश के परिपालन में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत
गिरफ्तार किया गया। साथ ही चंदन नगर क्षेत्र के निम्न दो बदमाशों के जिलाबदर
प्रकरण के प्रस्ताव जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को पेश किये गयेहै-
1. नईम उर्फ काला पिता सलीम ठेकेदार
निवासी लोहागेट चंदन नगर इन्दौर।
2. शाकिर उर्फ नटवर उर्फ सगीर पिता
मोहम्मद हुसैन, निवासी चंदन नगर इन्दौर।
ये सभी आरोपी क्षेत्र के शातिर बदमाश होकर
क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। इन आरोपियों में अरशद
उर्फ मास्टर विरूद्ध 9 प्रकरण, आरोपी
नईम उर्फ काला के विरूद्ध 32 प्रकरण तथा आरोपी शाकिर उर्फ नटवर के
विरूद्ध 06 प्रकरण विभिन्न थानो में विभिन्न
प्रकार के प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इनके
विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इनकी अपराधिक
गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आया है। जिस पर आरोपी अरशद उर्फ मास्टर के विरूद्ध
रासुका के अन्तर्गत प्रकरण भेजने पर, जिला
दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध
करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके
परिपालन में आरोपी अरशद उर्फ मास्टर को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आज दिनांक 27.01.17 को
गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय
जेल भोपाल भेजा गयाहै। साथ ही उपरोक्त अन्य दोनों बदमाशों को जिलाबदर करने हेतु
प्रकरण के प्रस्ताव जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को पेश किये गये है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर
श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि.
विरेन्द्र कुमार बरकरे, सउनि. राजेश कुमार त्रिपाठी, आर.
संजीव शर्मा तथा आर. पंकज की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment