इन्दौर-दिनांक
27 जनवरी 2017-उक्त जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 24.12.16 को
रात्रि करीबन 9.30 बजे दिल्ली से आये हुये महिला व पुरूष एबी रोड
पर टहल रहे थे, वे दोनों जैसे ही श्रीमाया होटल के फुटपाथ से
गुजरे तो पीछे से मोटर सायकल पर सवार दो लोगो ने महिला के हाथ मे लिया हुआ पर्स
छीन लिया और मोटर सायकल सहित प्रेस काम्पलेक्स की तरफ भाग गये। महिला का पति मोटर
सायकल के पीछे प्रेस काम्पलेक्स की तरफभागा लेकिन पर्स छीनने वाले मोटर सायकल को
तेजी से चलाकर गायब हो गये। महिला के पर्स मे एक सोनी कंपनी का मोबाईल तथा नगदी 15000
रूपये थे। महिला की रिपोर्ट पर से अप. क्र. 646/16 धारा 392
भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
इस प्रकार की बढती घटनाओ को गंभीरता से लेते
हुये उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा इनकी रोकथाम एवं
अपराधियों को अतिशीघ्र पकड़ने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश
के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
पूर्व जोन-2 श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में,
नगर
पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री जयंत राठौर के नेतृत्व में, थाना प्रभारी
एमआयजी व उनकी टीम गठित की और लूटपाट, वाहन चोरी तथा पर्स छीनने के मामलो की
पतारसी हेतु सटीक प्रयास करने के लिये निर्देशित किया।
पुलिस टीम द्वारा पर्स छीनने के मामले की
पतारसी करते हुए, एबी रोड पर लगे हुये कैमरे, श्रीमाया
होटल के पास लगे हुये कैमरो तथा प्रेस काम्पलेक्स मे लगे हुये कैमरो को देखा गया
परंतु आरोपियो के संबंध मे कुछ पता नहीं चला। पुलिस टीम ने साथ ही अपने मुखबिरतंत्र को सक्रिया किया गया तो, टीम
सदस्य आर नीरज को दिनांक 26.01.17 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो लोग
प्रेस काम्पलेक्स तथा एलआयजी वाईन शाप के आसपास संदिग्ध हालात मे घूम रहे है। उक्त
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, टीम मौके पर पहुंची जहां पर दो लडके
प्रेस काम्पेक्स बगीचे के पास मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ पर
इन्होने अपने नाम 1. शिव पिता मोहन राठौर (45) निवासी
14/1 नादिया नगर इंदौर तथा 2. हेमंत उर्फ बल्लू पिता रमेश चंद्र बंसल
(24) निवासी सोलंकी नगर भूसा मंडी के पास इंदौर का रहना बताया। दोनो की
तलाशी लेते हेमंत उर्फ बल्लू के पास से एक सफेद रंग का सोनी एक्सपीरिया कंपनी का
मोबाईल फोन, जिसके संबंध में पूछने पर होटल श्रीमाया के पास
से महिला का पर्स से छीना हुआ मोबाईल बताया व पर्स में रखे रखे हुये रूपये खाने
पीने मे खर्च हो जाना बताया।
पुलिस टीम बल्लू उर्फ हेमंत से सोनी एक्सपीरिया
कंपनी का मोबाईल फोन तथा शिव राठौड से मोटर सायकस बजाज डिस्कवर एमपी-12/बीबी-7849 को
जप्त किया जाकर दोनो आरोपियो को हिरासत मे लेकर थाना लाये। आरोपी हेमंत उर्फ बल्लू
तथा शिव राठौर से पूछताछकरते 02 मोबाईल चोरी की शंका मे जप्त किये गये
जो चोरी के या फिर छीने हुये हो सकते है। आरोपी हेमंत उर्फ बल्लू ने पूछताछ पर
चोरी की 02 मोटर सायकले अपने घर से बरामद करायी जो एक मोटर सायकल स्पेलैण्डर
एमपी-09/क्यूसी-3898
जो थाना परदेशीपुरा की चोरी की है तथा एक टि्वस्टर गाडी एमपी-09/एनसी-2333
जप्त करायी है, जो थाना तुकोगंज से चोरी करना बताया है। पुलिस
द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य
प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी श्री तारेश कुमार सोनी, उनि
सी.एस. राठौड, सउनि सुरेश यादव, आर 3824 राजकुमार
द्विवेदी, आर 1532 नीरज
रघुवंशी तथा आर 3414 रामकृष्ण का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान
रहा।
No comments:
Post a Comment