Saturday, January 7, 2017

पदम विभूषण श्री के.एफ. रूस्तमजी की स्मृति में व्याखयान कार्यशाला का आयोजन






इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017- आज दिनांक 07.01.17 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में, मध्य प्रदेश पुलिस के आधार स्तम्भ एवं प्रेरणा स्त्रोत, पदम विभूषण श्री के.एफ. रूस्तमजी की जन्म शताब्दी पर उनकी स्मृति में एक व्याखयान कार्यशाला का शुभारंभ उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पदम विभूषण श्री के.एफ. रूस्तमजी के साथ में पूर्व में कार्य कर चुके से.नि. प्रथम पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर, श्री नरेन्द्र वीरमणी, से.नि. पुलिस महानिरीक्षक श्री व्ही.एन. दीक्षित एवं से.नि. पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी. पाठक की विशेष उपस्थिति में उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेंज ग्रामीण श्री आर.पी. सिंह, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक, कार्यालय इन्दौर जोन इन्दौर श्रीमती सोनाली दुबे व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
            उक्त कार्यक्रम में पदम विभूषण श्री के.एफ. रूस्तमजी के विषय में बताते हुए, मुखय रूपसे उनके साथ काम करने वाले श्री नरेन्द्र वीरमणी द्वारा श्री के.एफ. रूस्तमजी को सदैव सकारात्मक व नयी सोच रखने वाले व्यक्तित्व के रूप में एक ग्रेट लीडर, प्रोटेक्टर और सच्चा गुरू बताया। श्री व्ही.एन. दीक्षित ने बताया कि श्री के.एफ. रूस्तमजी द्वारा औपनिवेशिक पुलिस को आधुनिक पुलिस में बदलने का कार्य किया तथा जेल में विचाराधीन कैदियों की स्थिति में सुधार करने के लिये कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये वही श्री आर.पी. पाठक ने श्री के.एफ. रूस्तमजी के साथ अपने कार्य के अनुभव के बारें में विचार व्यक्त करते हुए बताया कि वे प्रशिक्षण का सर्वोपरि मानते थे तथा पुलिस में वेलफेयर सेंटर्स का आरंभ भी उन्ही के द्वारा किया गया।
            उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री आर.पी. सिंह द्वारा श्री के.एफ. रूस्तमजी के  बारें में बताते हुए विचार व्यक्त किये कि, एक व्यक्ति सभी क्षेत्रों में अच्छा कार्य व प्रदर्शन कर सकता है, यह उनसे सीखा जा सकता है वही उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा श्री के.एफ. रूस्तमजी के जन्म शताब्दी के अवसर पर उनके प्रेरणामयी व्यक्तित्व के बारें मे कहा कि, यदि 100 वर्ष बाद भी किसी की पदचाप सुनाई दे तो इससे बड़ी और क्या योग्यता हो सकती है।

            कार्यक्रम में पदम विभूषण श्री के.एफ. रूस्तमजी के जीवन परिचय देते हुए, पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा बताया गया कि, वे एकमात्र ऐसे पुलिस अधिकारी है, जिन्हे भारत का द्वितिय सर्वोच्च सम्मान ''पदम विभूषण'' से सम्मानित किया गया है। पदम विभूषण श्री के.एफ. रूस्तमजी द्वारा भारतीय पुलिस के लिये किये गये अभिन्न योगदान के सम्मान में, मध्य प्रदेश शासन द्वारा  म.प्र. पुलिस के सर्वोच्च सम्मान के.एफ. रूस्तमजी अवार्ड दिया जाना प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम में मुखय समन्वय अति. पुलिस अधीक्षक इन्दौर जोन कार्यालय श्रीमती सोनाली दुबे द्वारा एवं संचालन निरीक्षक पीटीसी इन्दौर श्रीमती मधुरवीणा गौड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी द्वारा आभार प्रदर्शन व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment