इन्दौर 07 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
14 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को 09 गैर जमानती वारण्ट, 22 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
इन्दौर 07 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 70 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को 03 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 70 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे मल्हारगंज, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले, 884 अशोक नगर इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता लल्लू सिंह जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 870 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला बीजलपुर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाली ललीता बाई पति महेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पिलाते मिला, ढाबा संचालक गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बल्ले बल्ले ढाबा नया बसेरा इन्दौर से सार्वजनिक स्थान उक्त ढाबे पर अवैध रूप से शराब पिलाते हुए मिलें, ढाबा संचालक 57 नयापुरा इन्दौर निवासी सचिन पिता स्व. रामदास स्वामी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को14.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चंदू वाला रोड़ पुलिया के पास चंदन नगर, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 114 वृन्दावन कालोनी इन्दौर निवासी पवन पिता कैलासचंद्र सोनगरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment