Wednesday, January 11, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 79 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर 11 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
      
11 गैर जमानती,  25 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जनवरी 2017 को 11 गैर जमानती वारण्ट, 25 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2017- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2017 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिज्जू खेडी कांकड, तथा राहुल गांधी नगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, बिज्जू खेडी निवासी तूफान सिंह पिता महरवान सिंह राजपूत तथा राहुल गांधी नगर निवासी पाण्डू पिता सरवन राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपये कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2017- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2017 को 20.05बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रकाश पेट्रोल पंप के पास देवास नाका, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बकरा मण्डी बंजारा कॉलोनी सांझी देहडा थाना किशोरपुरा कोटा राजस्थान निवासी इमरान पिता अनवर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2017 को 14.20 बजे, श्रद्धानंद मार्ग सुलभ कॉम्पलेक्स के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 30/4, बोहरा मस्जिद के पास छावनी, इंदौर निवासी लोकेश उर्फ लोकेन्द्र पिता आनंदराव शिकरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 11 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 25 आरोपियों को गिरफ्‌तार कियागया जिसके अंतर्गत-

07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जनवरी 2017 को 07 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपीके धर के पास पंचायत क्षेत्र गांधीनगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, बिज्जू यादव का मकान सरकारी स्कूल के पीछे घाटी के पास पंचायत क्षेत्र इंदौर निवासी सोनू उर्फ काला पिता करण सिंह कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 हजार 400 रूपये कीमत की 54 लीटर बल्क अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2017 को 18.00 बजे, ग्राम पिपल्दा कम्पेल रोड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, मुकेश पिता रणछोड मण्डलोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment