बच्चों के साथ
रंग बिखरे
इन्दौर-दिनांक
12 जनवरी 2017-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज
दिनांक 12.01.17 को यातायात पार्क में इंदौर शहर के चुनिन्दा 32 स्कूलों के 2000
बच्चों के बीच जूनियर समूह हेतु ''पैदलयात्री हेतु सुरक्षित यातायात' एवं सीनियर समूह हेतु ''यातायात
दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय'' विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता
का आयोजन उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के मुखय
आतिथ्य में किया गया। इस प्रतियोगिता में सदन की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मुखयालय
इन्दौर श्री मो.युसुूफ कुरैद्गाी द्वारा विद्गोष अतिथि के रूप में की गयी।
कार्यक्रम में अति.पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री पंकज श्रीवास्तव, सुश्री
भारती, सुश्री अनता पांचाल एवं ऐलन समूह के पदाधिकारी की उपस्थिति में,
डीएसपी
यातायात श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, डीएसपी श्री आर.एन.त्रिपाठी एवं अन्य
यातायात अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में
सुश्री भारती एवं सुश्री अनता पांचाल रही।
हम करेगे
यातायात नियमों का पालन
इल्वा
स्कूल में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देवेन्द्र पाटीदार के मुखय आतिथ्य में
यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 700 बच्चों ने यातायात नियमों
की जानकारी प्राप्त की ओर शपथ ली कि वे यातायात नियमों का पालन करेगे। इस दौरान उप
पुलिस अधीक्षक यातायात श्री गोविन्द बिहारी रावत तथा आयशर समूह के पदाधिकारी भी
उपस्थित रहें ।
एन.सी.सी. के
बच्चों ने संभाली यातायात व्यवस्था
एनसीसी
के 100 बच्चों द्वारा श्री विक्रम सिंह रधुवंशी उप पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर
के साथ यातायात व्यवस्था संभाली ।
मूक बधिर रैली
इन्दौर
यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिये 200 मुक बधिर
बच्चों, दिव्यांग बच्चों द्वारा राजबाडा से गांधी हॉल तकपैदल रैली निकाली गई
। रैली में बच्चों के साथ शिक्षकगण एवं
सागर एजुकेशन समूह के पदाधिकारी एवं यातायात की ओर से श्री गोविन्द बिहारी रावत,
उप
पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर शामिल हुये ।
नुक्कड नाटक के
साथ यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा आयशर समूह एवं
रिजर्व इन्दौर म.प्र. पुलिस सगंठन के सहयोग से 3 प्रमुख स्थानों पर नुक्कड नाटक का
मंचन किया गया । संगठन द्वारा इन्दौर जिले एवं ग्रामीण क्षेत्रों पर यातायात
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया जिसमें विजय एजुकेशन एकेडमी के
सहयोग से विभिन्न स्कूलों के 1,00,000 (एक लाख) बच्चों की यातायात जागरूकता
परीक्षा आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें द्वितीय चरण में 21 स्कूलों
में प्रश्नोत्तरी पेपर वितरित किये गये ।
कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक,
इन्दौर
शहर, श्री हरिनारायणा चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री
मो. युसुफ कुरैशी, द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु,
लोगों
को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई एवं उनके निर्देशन में श्री पकंज श्रीवास्तव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर, श्रीआर.एन.
त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक, श्री अरविन्द तिवारी, उप
पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री गोविन्द बिहारी रावत के नेतृत्व में
यातायात थाना पूर्व एम.टी.एच. कम्पाउण्ड में रोटरी क्लब के सहयोग से चालक परिचालकों
का निशुल्क नैत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसका 87 चालक/परिचालकों ने लाभ
उठाया ।
यातायात पुलिस द्वारा लोक परिवहन चालकों के
सहयोग से 200 वाहनों पर यातायात नियमों के बैनर लगाये गये और नापतौल विभाग के
सहयोग से 107 ऑटो रिक्शा वाहनों को चैक किया गया जिसमें 9 ऑटो रिक्शा मानक अनुरूप
न होने से वैधानिक कार्यवाही की गई। इस दौरान प्रतिदिन लोक परिवहन चालकों के नैत्र
प्रशिक्षण निशुल्क करवाया जा रहा है ।
कृपया उक्त सुविधा का अधिकतम लाभ प्राप्त करें ।
इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा
सप्ताह में कल दिनांक 13 जनवरी 2017 के प्रमुख आयोजन निम्नानुसार रहेगे :-
1. बास्केट बॉल काम्पलेक्स पर प्रातः 10 बजे से
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न 12 स्कूलों चुनिन्दा
प्रतियोगी भाग लेगे।
2. प्रीतमलाल दुआ सभागृह पर प्रातः 10 बजे से
वाद विवाद प्रतियोगिता सीनियर समूह का आयोजन कियाजायेगा, जिसमें विभिन्न
12 स्कूलों चुनिन्दा प्रतियोगी भाग लेगे ।
3. महूनाका, रीगल चौराहा,
व्हाईट
चर्च चौराहे पर स्कूली बच्चों द्वारा यातायात व्यवस्था संभाली जायेगी ।
इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती
है कि कृपया यातायात जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक रूप से सहभागी बनकर,
इन्दौर
को यातायात हेतु सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त शहर बनाने में अपना अभिन्न योगदान
दें।
No comments:
Post a Comment