इन्दौर-दिनांक
23 दिसम्बर 2016-इन्दौर
शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप
पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र
को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं
संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये
है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री मनीष अग्रवाल
के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना सांवेर द्वारा मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को चुराये गये
मश्रुका सहित पकड़नें मेंमहत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस
थाना सांवेर पर दिनांक 22.12.16 को फरियादी लक्ष्मीनारायण पिता
गोवर्धनदास सिंधी (40) निवासी मेनरोड़ चन्द्रावतीगंज थाना
सांवेर ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश दिनांक 21.12.16 की
रात्रि में उसकी मोबाईल की दुकान का ताला तोड़कर, दुकान
में से 5 मोबाईल, 10
चार्जर एवं 1600 रुपये नगदी कुल मश्रुका कीमती 43,100/रु
का सामन चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सांवेर द्वारा अपराध
क्रं 543/16 धारा 457, 380
भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया। प्रकरण में
अज्ञात बदमाशो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री पंकज कुमावत
एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सांवेर श्री आर.के. सिंह के मार्गदर्शन
में थाना प्रभारी सांवेर के नेतृत्व में टीम गठित कर, अपराधियों
की पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस
टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त
सूचना पर चंद घंटो में ही प्रकरण के आरोपियों 1. निलेश
पिता किशनलाल कुम्हार (20) निवासी ग्राम चन्द्रावतीगंज, 2. मुकुद
पिता शंकरलाल पारदी (22) निवासी चन्द्रावतीगंज तथा 3. मुकेश
पिता ब्रजलाल पारदी (20) निवासीग्राम चन्द्रावतीगंज को पकड़ा
गया। पूछताछ करने पर, इन्होने एक साथ लक्ष्मीनारायण की
मोबाईल की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने की घटना करना स्वीकार किया गया। पुलिस
द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके
कब्जे से चुराये गये 5 मोबाईल, 10
चाजर्र एवं 1600 रु नगदी सहित कुल मश्रुका कीमती 43,100 रु
का माल बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य प्रकरणों के बारे में भी
पूछताछ की जा रही है।
इस
प्रकार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सांवेर श्री एस.पी.एस.
चौहान व उनकी टीम के प्रआर. 472 रणवीर सिंह राघव तथा आर. 3512
अविनाश द्वारा चंद घण्टो में अज्ञात चोरी जैसी घटना का पर्दाफाश कर, आरोपियों
को पकड़ने में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment