Sunday, November 20, 2016

पुलिस थाना पलासिया एवं नगर सुरक्षा समिति इन्दौर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत, शहर के मकान मालिकों एवं दुकानदारो से नौकरों, किरायेदारों एवं चौकीदारों की जानकारी हेतु लगाया केम्प

इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में इंदौर शहर में अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही के अंतर्गत एवं इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत पुलिस थाना पलासिया एवं नगर सुरक्षा समिति इन्दौर की इकाई द्वारा आज दिनांक 20.11.16 को शहर के मकान मालिकों/दुकानदारो से किरायेदारों, नौकरों एवं चौकीदारों आदि की जानकारी दिये जाने हेतु एक केम्प लगाया गया। केम्प में पुलिस अधीकारियों /कर्मचारियों  एवं नगर सुरक्षा समिति के द्वारा लोगों को बताया गया कि इन्दौर जिले में सुरक्षा की दृष्टि से आपके यहां आने वाले किरायेदार व नौकरों की सूचना संबंधित थाने पर देने की जिम्मेदारी स्वयं मकान मालिक/दुकानदार की होती है। अगर आप इनकीसूचना थाने पर नहीं देते है तो, पुलिस द्वारा संबंधित मकान मालिक/दुकानदार के विरूद्ध धारा 188 भादवि की कार्यवाही की जाती है, इस असुविधा से बचने के लिये आपको इनकी सूचना संबंधित थानों पर देना चाहिये। अगर आप नौकरों/किरायेदारों/चौकीदारों की सूचना समय-समय पर थाने पर देगें तो आप सुरक्षित रहेगें तथा इससे बाहर से आये अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में शहर में अपराध करने पर अंकुश लगेगा और अगर ये अपराध करते है तो इन्हे पकड़ने में आसानी रहेगी। जिससे जनता द्वारा जागरूकता दिखाते हुये लगभग 200 से अधिक लोगों ने केम्प में आकर किरायेदारों, नौकरों एवं चौकीदारों की जानकारी फार्म भरकर दी है।


No comments:

Post a Comment