Sunday, November 20, 2016

''एक सूचना इन्दौर के लिये''


इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2016- क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 219 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी         05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                     05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी      10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 25%

           अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी  -
       वाट्‌सअप से 25% मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 25%

''प्रमुख सफलताऐं''

         500-1000 के नोट बंद होने के बाद लोग सोशलमीडिया पर फैला रहे थे कई तरह के भ्रामक मेैसेजः- 500-1000 रूपये के नोट बंद होने के बाद लोग कई तरह के भ्रामक वीडियों व मैसेज व्हाट्‌सअप व अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर फैला रहे थे जिससे  भ्रमित होकर आम जनता परेशान हो रही थी जिससे रोकने के लिये क्राईम वॉच ने चलाई मुहिम हमने अपने सभी व्हाट्‌सअप गु्रप पर एक विशेष सूचना प्रसारित कर जनता से भ्रामक मैसेज फेलाने वाले लोंगों से सावधान रहने तथा ऐसे लोगो की जानकारी क्राईम वॉच पर नोट कराने का आग्रह किया जिससे हमारी पास कई सूचनाये प्राप्त हुई जिन पर हमारे द्वारा कार्यवाही की गई।

         नगर सुरक्षा समिति के सदस्य को टक्कर मारकर भागा रिक्शावाला सूचना आई क्राईम वॉच पर :- सूचनाकर्ता ने बताया कि 14-15 साल का लडका नशे की हालत मे रिक्शा चला रहा था जो मुझे टक्कर मारकर भाग गया है  सूचना पर तत्काल थाना विजयनगर द्वारा रिक्शे की पतारसी कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

         बैंक अधिकारी आम जनता के रूपये न बदलते हुए बदल रहा था केवल अपने परिचितों के रूपयेः- सहकारी बैंक अधिकारी द्वारा जनता के रूपये न बदलते हुए केवल अपने परिचितों की मदद की जा रही थी सूचना आई क्राईम वॉच परतत्काल थाना तुकोगंज द्वारा कार्यवाही की गई।

           चार पहिये वाहन मे सवार आवारा लडके पाटनीपुरा पर छेड रहे थे लडकियॉ :- युवती ने दी सूचना एक मारूति कार में कुछ आवारा लडके कार तेजी से चलाते हुए पाटनीपुरा चौराहे पर लडकियों को छेड रहे है। सूचना पर कार ओनर की तलाश कर थाना क्षिप्रा पर कार्यवाही की गई।

           महिला के घर पर किया गुण्डों ने किया अवैध कब्जाः- महिला ने दी सूचना मेरे घर पर गुण्डों ने कब्जा कर लिया है हमारे घर पर मेरे पिता विकलांग है तथा हम तीन बहने घर चलाते है करीब पांच साल से मेरे दूसरे मकान पर गुण्डे ने कब्जा कर रखा है तथा उस पर किरायेदार रख दिया है सूचना पर कार्यवाही की गई।

            महिला के घर गंजेडी कर रहे थे हंगामाः- बडी ग्वालटोली निवासी महिला ने दी सूचना मेरे घर पर बहुत सारे गंजेडी इकट्‌टा हो गये है जो हंगामा कर रहे है सूचना पर तत्काल थाना पलासिया द्वारा कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

             बीमारी का बहाना बनाकर महिला मित्र के ऐंठे एक लाख रूपयेः- महिला ने दी सूचना मेरे एक दोस्त ने मुझसे अपनी बीमारी का बताकर एक लाख रूपये उधार लिये थे जो अब काफी दिन हो जाने के बाद भी पैसे वापस नही कर है मुझेपैसों की आवश्यकता है आप मेरी मदद करे। सूचना पर तत्काल कार्यवाही की गई।

मण्डला निवासी महिला ने इंदौर की एक शेयर ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा धोखाधडी की सूचना दी क्राईम वॉच परः- मण्डला निवासी महिला ने कॉल कर क्राईम वॉच  पर सूचना दी कि इंदोैर स्थित एक शेयर ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा महिला के साथ कम्पनी  में इन्वेस्ट करने पर प्रोफिट के नाम पर रूपयें लेकर उसके साथ धोखाधडी की गई जिसकी जांच क्राईम वॉच द्वारा की जा रही है।

सट्‌टाः-1.गांधीनगर में सट्‌टा चलने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में इलेक्ट्रोनिक उपकरण व सट्‌टे के रूपये जप्त कर तीन आरोपियों के विरूद्ध थाना एरोड्रम में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
2. अन्नपूर्णा क्षेत्र में रणजीत हनुमान मंदिर के पास मोबाईल में गेम्स के पोईंट डालकर सट्‌टे का काम किया जा रहा था सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी के विरूद्ध थाना अन्नपूर्णा पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

             मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें :- मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 32 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।

             एमआयजीनिवासी युवती को बार-बार फोन पर परेशान करने युवती की शिकायत पर युवक को पकड कार्यवाही हेतु थाना एमआयजी के सुपुर्द किया गया। 

आवारातत्व :-  1. नेहरू नगर में आवारातत्वों द्वारा गाली- गलौज करने की सूचना पर तत्काल थाना एमआयजी द्वारा कार्यवाही की गई।
2. गीताभवन  रतलाम कोठी के पास कुछ आवारातत्व बैंक के पास हंगामा कर रहे है सूचना पर तत्काल थाना संयोगितागंज ़द्वारा कार्यवाही की गई।
3. नंदानगर में आवरातत्वों के बेैठे होने की सूचना पर तत्काल थाना परदेशीपुरा द्वारा कार्यवाही की गई
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।

               एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओंने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च पर डालें।

               क्राईम वॉच पर प्राप्तसूचनाओं के माध्यम से 05 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment