इन्दौर-दिनांक 27 नवम्बर 2016- क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 226 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी 05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी, 05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी 10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 25%
अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी -
वाट्सअप से 25% मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 25%
''प्रमुख सफलताऐं''
क्राईम वॉच के एक वर्ष का सफल सफर :-क्राईम वॉच पर एक वर्ष में 9505 सूचनायें लोगों द्वारा हम तक पहुॅचाई गई जिन पर कार्यवाही करते हुए हमारे द्वारा 2732 आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर हमने जनता का विश्वास जीता है ।
प्राप्त हुए कई बधाई संदेश व कॉल :- क्राईम वॉच के सफलतापूर्वक एक साल पूरा होने पर कर्इ्र लोगों द्वारा हमारी सेवाओं की सराहना करते हुए धन्यवाद व बधाई संदेश भेजे गये।
क्राईम वॉच ने एक वर्ष पूरा होने पर चलायी विशेष वाट्सअप मुहिम- क्राईम वाच से जुडे सभी वाट्सअप गु्रप एडमिन से सम्पर्क कर एक नया व्हाट्सगप गु्रप बनाया जिसमें ंसभी गु्रप एडमिनों को जोडा गया तथा उनसे जुडे हुए ग्रुपों में भी क्राईम वॉच का नम्बर भी जोडने का आग्रह किया जिससे ज्यादा से ज्यादा जनता तक हम सीधे व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से जुड सके और हमारे द्वारा समय-समय पर चलाई जाने वाली विशेष सूचना व जानकारी लोगो तक पहुच सके और उन्हे इसका लाभ मिले।
अकेली महिला को पडोसी कर रहा था कई दिनों से परेशानः- डकाच्या निवासी महिला ने दी सूचना क्राईम वॉच पर मै और मेरे बच्चे घर पर अकेले रहते है मेरे पति इंदौर से बाहर नौकरी करते है। मेरा पडोसी मुझेकई दिनों के परेशान कर रहा है व मेरे बच्चों को मारने की धमकी देता है। सूचना पर तत्काल थाना क्षिप्रा द्वारा कार्यवाही की गई।
पब्लिक प्लेस में कॉलेज के छात्र-छात्रा कर रहे थे अश्लील हरकतः- क्राईम वॉच पर लसूडिया निवासी युवक ने दी सूचना यहॉ पर कुछ लडके लडकी बाईक पर बैठ पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकते कर रहे है। सूचना पर तत्काल थाना लसूडिया द्वारा कार्यवाही की गई।
10 रूपये के सिक्के बंद होने की अफवाह फैली बाजारों में दुकानदार नही ले रहे थे सिक्के :- क्राईम वॉच को सूचनाकर्ता ने बताया मल्हारगंज स्थित कई दुकानों पर 10 रूपये के सिक्के नही लिये जा रहे है दुकानदारों का कहना है कि 10 के सिक्के चलना बंद हो गये है। सूचना पर तत्काल थाना मल्हारगंज द्वारा कार्यवाही की गई।
बैंक ने खडे करवाये प्रवेश द्वार पर बाउंसर :- मल्हारगंज स्थित बैंक ने अपने प्रवेश द्वार पर बाउंसर खडे कर रखे थे जो जनता के साथ अभद्र व्यवहार कर अंदर प्रवेश नही करने दे रहे थे लोगों ने सूचना दी क्राईम वॉच को जिस पर तत्काल थाना मल्हारगंज द्वारा कार्यवाही की गई।
पॉच माह से नही दी प्रायवेट कम्पनी ने कर्मचारी को तनखवाह तंग आकर क्राईम वॉच से मांगीमददः- ंओल्ड पलासिया स्थित एक प्रायवेट कम्पनी ने कर्मचारी को पॉच माह से नही दिया था वेतन व कम्पनी के डायरेक्टर कोई सुनवाई भी नही कर रहे थे परेशान होकर कर्मचारी ने सम्पर्क किया क्राईम वॉच से जिसमें टीम द्वारा जांच की जा रही है।
नौकरी दिलाने के नाम पर युवक के साथ हुई धोखाधडीः- खजराना निवासी युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा नौकरी दिलाने का झांसा देकर रूपये वसूले गयें और बाद में नोैकरी नही दिलवाई और न ही रूपये वापस दिलाये युवक ने सूचना दी क्राईम वॉच पर जिसकी जांच की जा रही है।
किरायदार ने किया कब्जा मकान पर :- सूचनाकर्ता ने बताया कि मेरे माता-पिता वृद्ध है हमारा घर बोम्बे हॉस्पीटल के पीछे है जिसमें किरायेदार ने कब्जा कर लिया है तथा कई महिनों से किराया भी नही दिया है में पुणे में नौकरी करता हू जब मैने इंदौर आकर किरायेदार को समझाया तांे उसने गुण्डे बुलाकर जान से मारने की धमकी दी आप मदद करें सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ता का मकान उसे वापस दिलवाया गया व किराये की राशि भी दिलवाई गई।
मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें :- मोबाइल फोन पर परेशान करने के संबंध में 29 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
आवारातत्व :- 1. थाना बाणगंगा क्षेत्र में कुछ लडके आवारागर्दी कर रहे है सूचना पर तत्काल थाना बाणगंगा द्वारा कार्यवाही की गई।
2. नेहरू नगर गली न0 06 के पास खाली मैदान में आवारातत्वों के बैठे रहने की सूचना आई क्राईम वॉच पर तत्काल थाना एमआईजी द्वारा कार्यवाही की गई।
3. लाल बहादुर शास्त्री नगर थाना अन्नपूर्णा में खाली मैदान पर कुछ शराबी बैठे रहते है सूचना पर तत्काल थाना अन्नपूर्णा द्वारा कार्यवाही की गई।
4. थाना पलासिया स्थित मनोरमागंज में लडके लडकियॉ रात भर आसपास घूमते रहते है सूचना पर तत्काल थाना पलासिया द्वारा कार्यवाही की गई।
5. बडवानी प्लाजा ओल्ड पलासिया में आवारातत्वों द्वारा नशाखोरी की सूचना आई क्राईम वॉच पर, सूचना पर तत्काल थाना पलासिया पर कार्यवाही की गई।
6. नेहरू नगर गली न. 10 में आवारा लडकों द्वारा शोर शराबा करने की सूचना पर तत्काल थाना एमआईजी द्वारा कार्यवाही की गई।
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 05 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment