Tuesday, October 4, 2016

दो जिला बदर बदमाश, मय अवैध हथियार (चाकू) सहित, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा दो जिलाबदर आरोपियों को मय अवैध चाकू के साथ, 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना आजाद नगर को मुखबिर द्वारा दिनांक 3.10.16 की रात्रि में सूचना मिली कि जिलाबदर बदमाश अनिल चोटी पिता राम चंद्र सिसोदिया (27) व उसका भाई सुनिल सिसोदिया पिता राम चंद्र सिसोदिया दोनों निवासी 210 न्यु इंद्रा एकता नगर इन्दौर, थाना क्षेत्र में घूम रहे व अपने घर आ सकते है। पुलिस द्वारा उक्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र से उक्त दोनों आरोपियों अनिल व सुनिल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा जांच करने पर पाया कि आरोपी क्षेत्र के शातिर बदमाश होकर, इनके विरूद्ध थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रकार के अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीनहोकर, इन्हे जिलाबदर किया गया है। दोनों ही आरोपी जिलाबदर अवधि का उल्लघंन करते हुए क्षेत्र में घूम रहे थे, जिसे पुलिस थाना आजान नगर द्वारा अवैध हथियार चाकू के साथ पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अप. क्रं. 314/16 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम व 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

            उक्त शातिर बदमाशों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment