इन्दौर-दिनांक
04 अक्टूबर 2016-इन्दौर
शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये, उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को
सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की
गतिविधियों पर नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश
के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा एक मंदिर से कुबेर भगवान की मूर्ति चुराने वाले चोर को, 24 घंटे
में मूर्ति सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी पर दिनांक 03.10.16 को फरियादी राजेन्द्र सिंह पिता
नाहरसिंह सोलंकी निवासी 835 द्वारकापुरी इन्दौर ने रिपोर्ट की, कि
दिनांक 2-3.10.16 की मध्य रात्रि में उसकी बाउन्ड्री
में बने मंदिर मे से कोई अज्ञात कुबेर भगवान की पीतल की तीन किलो वजनी मूर्ति, कीमती
करीब 10 हजार रूपयें चुराकर ले गया है। फरियादी की
रिपोर्ट पर अप. कं्र 321/16 धारा 380
भादवि का पंजीबद्धकर विवचेना में लिया गया।
पुलिस
टीम द्वारा विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए, मुखबिर
की सूचना के आधार पर उक्त मूर्ति चोर बिट्टू उर्फ तपन राजोरे उम्र 24
साल, निवासी 912
द्वारकापुरी इन्दौर को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर, चोरी
की गयी कुबरे भगवान की मूर्ति को बरामद किया गया है। आरोपी शातिर चोर होकर, पूर्व
में भी चोरी के प्रकरणों मे जेल जा चुका है। आरोपी के विरूद्ध धारा 110
जा.फौ. के तहत बाउंड ओव्हर कराया गया था, जिसका
उल्लंघन कर अपराध को अंजाम देने पर, इसके
विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे
अन्य प्रकरणों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त
शातिर चोर को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में सउनि सखाराम जामोद, सउनि
अनार सिंह, प्रआर. सुरेश सिंह, आर.
राकेश गुजराती, आर. राजाराम तथा आर. रोहित की सराहनीय
भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment