इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2016- दिनांक 17/10/2016 की दरम्यानी रात को फरियादी मनीष पिता ओमप्रकाश पाटीदार निवासी नालंदा परिसर केशरबाग रोड इंदौर, ने पुलिस थाना राऊ पर रिपोर्ट की, कि मेरे काका के लडके संदीप पिता महेश पाटीदार के नाम से हायवा दस टायरवाला ट्राला है जिसका नं. एमपी-09/एचएच/0387 है, उक्त हायवा को हमारा ड्रायवर मोविन पिता लालू मूसलमान निवासी विदुर नगर इन्दौर चलाता है, दिनांक 17/10/16 को शाम करीब 06.00 बजे ड्रायवर मोविन मुसलमान ने उक्त हायवा ट्राला को हमारे आँफिस पपेया होटल राऊ के पास खडा किया था, मोविन गाडी खडी करके उसके घर चला गया था, जो कोई अज्ञात बदमाश आफिस के पास खडा हायवा ट्राला क्र. एमपी-09/एचएच/0387 कीमती 15,00,000 रुपये (पन्द्रह लाख) का चोरी कर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना पर अपराध क्रमांक 360/16 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना के वाहन मालिक द्वारा अपने वाहन हायवा ट्राला में जी.पी.एस. सिस्टम लगा होना बताया गया जिससे पुलिस कन्ट्रोल रुम द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलो के थानो से संपर्क कियागया तथा उक्त वाहन चोरों पकडने एवं घेरा बन्दी हेतु प्रसारण किया गया जो रतलाम जिले के थाना औधोगिक क्षेत्र जावरा में पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपीयों (1) गोलु माली पिता रामचंद्र माली (24) निवासी जावरा फाटा रतलाम (2) राजेन्द्र उर्फ यशवंतसिंह राजपूत पिता सोहनसिंह राजपूत (32) निवासी म. नं. 35 थावरिया बाजार रतलाम को उक्त ट्रक ले जाते हुये पकडा। थाना जावरा औधोगिक क्षेत्र थाना द्वारा आरोपीयों को ट्रक जप्त कर न्यायालय में पेश किया गया। तदुपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रोटेक्सन वारंट पर गिरफ्तार कर इन्दौर लाया गया तथा आज दिनांक 20.10.2016 को आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड लेकर आरोपीयो से वारदात के संबन्ध मे एंव अन्य चोरी गये वाहनो के सबन्ध मे पूछताछ की गई जो हाल मे इन्दौर जिले का लोकल मैकेनिकल के माध्यम से वाहन चुराना पाया गया। रतलाम जिले एवं प्रतापगढ राजस्थान से गिरफ्तारशुदा आरोपीयो के तार जुडे होना पाया गया। आरोपीयो से बारिकी से पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment