Thursday, October 20, 2016

ग्लोबल इन्वेसटर समिट हेतु यातायात प्लान


इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2016-  ब्रिलियन्ट कन्वेशन सेन्टर स्कीम न. 78 इन्दौर में दिनांक 22 एवं 23 अक्टूबर 2016 को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है जिसमें हजारों की संखया में आमंत्रित गणमान्यजनों का आगमन होगा। दिनांक 22 एवं 23 अक्टूबर 2016 के लिये कार्यक्रम स्थल के आसपास व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :- 

पार्किग व्यवस्था :-
1 गणमान्य अतिथियों (GOH & INVITEE) के लगभग 500 वाहनों की पार्किग गेट क्र. 3 के सामने पानी की टंकी वाले मैदान तथा ब्रिलियन्ट टाईटेनियम के बगल वाले खाली मैदान में की जायेगी। 
2 मीडिया की पार्किग ब्रिलियन्ट Atlantis के सामने खाली मैदान में की जायेगी । 
3 शासकीय वाहनों की पार्किग हेतु ब्रिलियन्ट टाईटेनियम की तलघर (Underground)पार्किग उपयोग की जावेगी । 
4 सामान्य पार्किग हेतु प्रेस्टीज कॉलेज परिसर, लाईफ केयर अस्पताल के साईड से, सिका स्कुल के पास निर्धारित पार्किग उपयोग की जावेगी । 

कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य हेतु आने जाने का मार्ग :-
1 रेडीसन होटल/ए.बी.रोड/भोपाल/देवास की ओर से आने वाले आंगतुक बाम्बे हास्पिटल से सत्यसाई स्कूल चौराहाहोते हुये कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकेगे । 
2 इसी प्रकार सयाजी होटल/फार्चुन होटल/उज्जैन/एयरपोर्ट की ओर से आने वाले आंगन्तुक बापट चौराहे से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकेगे ।
3 उक्त क्षेत्र में केवल कार्यक्रम स्थल पर आने वाले पासधारी वाहन ही प्रवेद्गा कर सकेगे । शेष वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । 
प्रवेश व्यवस्था :-
1 गेट क्र. 1 से व्ही.व्ही.आई.पी. प्रवेश कर सकेगे ।
2 गेट क्र. 3 से गणमान्य अतिथि (GOH & INVITEE) प्रवेश कर सकेगे ।
3 गेट क्र. 4 से मीडिया एवं डेलीगेट प्रवेश कर सकेगे ।
4 गेट क्र. 5 से (Services)प्रवेश कर सकेगे। 

ब्रिलियन्ट कन्वेशन स्थल के आस-पास स्थित कार्यालय एवं स्कूलों में आने जाने हेतु 
1 उक्त दिनांक को बापट चौराहे से स्कीम नम्बर 78 एवं कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कनवेशन सेन्टर की तरफ प्रातः 8:00 बजे तक ही आना जाना कर सकते है, 8:00 बजे के पश्चात उक्त क्षेत्र में केवल कार्यक्रम स्थल पर आने वाले पासधारी वाहन ही प्रवेश कर सकेगे । शेष वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । 
2 वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में आमजन एवं वाहन चालक बापट चौराहा से विजयनगर होते हुए सत्यसाई चौराहा, स्कीम न. 136, स्कीम नम्बर 78 या निरन्जनपुर चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य स्थल तक पहुॅच सकते है।
3 लाईफ केयर हास्पिटल ,प्रेस्टीज कॉलेज एवं आस-पास के कार्यालयों/संस्थानों में कार्य करने वाले/रहवासी भी बापट चौराहें की तरफ न आते हुए उपरोक्त दर्शाए मार्ग का उपयोग कर सकते ।
4 इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के पीछे स्थित स्कूलों, कार्यालयों एवं रहवासी भी निरंजनपुर चौराहें होते हुए सिक्का स्कूल तक ही अपने वाहनों से आना-जाना कर सकेंगे।

भारी/हल्के भार वाहनों का प्रतिबंध - 

दिनांक 22 एवं 23 को भौरासला चौराहा से बापट चौराहा होते हुये निरंजन पुर जाने एवं आने वाले भारी/हल्के भार वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा । 
1 देवास की ओर से उज्जैन जाने वाले वाहन क्षिप्रा से सांवेर की ओर आ-जा सकेगे। 
2 खण्डवा एवं मानपुर की ओर से उज्जैन जाने वाले वाहन क्षिप्रा होते हुये सांवेर की ओर आ-जा सकेगे ।

No comments:

Post a Comment