Wednesday, October 19, 2016

तीन वाहन चोर, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से लाखों रूपयें के आठ दोपहिया वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 19 अक्टूबर 2016-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री सन्तोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धो पर विशेष नजर रखते हएु, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्यमें पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला व अति. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा तीन वाहन चोरों को आठ दोपहिया वाहन सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत वाहन चोरी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकांत चौरसिया द्वारा अपनी टीम को स्थानीय वाहन चोरों एवं पूर्व में वाहन चोरी के अपराध में गिरफ्तार आरोपियों पर निगरानी हेतु लगाया गया था तथा वाहन चोरी के संभावित स्थानों पर अपनी टीम को सक्रिय कर रखा था। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति नक्षत्र गार्डन के सामने खडे होकर मोटर साईकिल औने-पौने दाम में बेंचने की बात कर रहे है तथा बापट चौराहा पर जाने की बात कर रहे है। मुखविर से सूचना के आधार पर बापट चौराहा पर पुलिस टीम को चैकिंग हेतु लगाया गया तो बापट चौराहा तरफ आते आरोपी पुलिस को देखकर गाडी पलटा कर भागने लगे। पुलिस टीम ने आरोपियों को घेराबंदी कर न्यायनगर पुलिया पर पकड लिया। पूछताछ में आरोपीगण कोई संतोषजनकजबाब नहीं दे पाए। आरोपियों ने अपना नाम रोहित पिता महेन्द्र पंड्‌या (22) निवासी स्कीम न. 78 इन्दौर तथा छोटू उर्फ अम्रतांश पिता नरेन्द्र पाल (22) निवासी 102 सी.एम. सुखलिया इन्दौर बताया गया। जांच में आरोपियों से जप्त मोटरसाईकिल थाना हीरानगर के अपराध की पाये जाने से आरोपियों से सखती से पूछताछ की गई तो ने लगभग सात आठ मोटर साईकिल शहर के पुलिस थाना जूनी इंदौर, भंवरकुआं, विजयनगर, एम.जी. रोड, लसुडिया से चुराना कबूल किया है। पुलिस थाना हीरानगर ने आरोपियों की निशानदेही पर 3.5 लाख रूपयें कीमत के कुल सात दोपहिया वाहन जप्त किये हैं। पुलिस को संदेह है कि आरोपियों के साथ अन्य आरोपी भी वाहन चोरी के कार्य में संलिप्त है, जिनके बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की जांच कर अन्य आरोपियों के संबंध में पूंछतांछ एवं बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।
आरोपी रोहित पंड्‌या पूर्व में भी वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है तथा अन्य आरोपी छोटू उर्फ अम्रतांश भी अबैध हथियार व चैन स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार हो चुका है । पुलिस द्वारा आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड के संबंध मेंजानकारी एकत्रित की जा रही है। एक अन्य वाहन चोर विष्णु पिता कमल सिंह राठौर (19) निवासी ग्राम डासरी थाना बेटमा जिला इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है, जिससे एक पल्सर मोटर सायकल जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपी विष्णु से भी अन्य प्रकणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया, सउनि अमरजीत सिंह राठौर, प्रआर. राजाराम ढाकोने, प्रआर. जितेन्द्र रघुवंशी, प्रआर. लक्ष्मण वास्कले, आर. देवेन्द्र सिंह जादौन, आर. राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, आर. प्रवीण सिंह तथा आर. गुलरेज की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment