Monday, October 17, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 54 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 17 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 20 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 57 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2016 को 03 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 57 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर  2016 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, तालाब के पास बिचौली मर्दाना, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पहाड़ी टेकरी बिचौली मर्दाना इन्दौर निवासी ओमप्रकाश पिता मायाराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 17 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रतवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियोतथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 45 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अक्टूबर  2016 को 04 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 45 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2016 को21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कालोनी मरीमाता मंदिर के पास इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, कमलेश पिता सूरजप्रसाद वर्मा, योगेश पिता रमेश खरगले, अनिल पिता नंदकिशोर चौहान, मिथुन पिता रोहित वर्मा, आयुष पिता मनोज झकोरे, प्रवेश पिता केशवसिंह कुराड़िया, गजेन्द्र पिता कैलाश चन्द्र मोहने तथा निर्मल पिता रमेशचन्द्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4890 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।           
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर  2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत पीठ रोड़ महूं एवं सारवन मोहल्ला महूं से क्रमशः टाटा इंडिगों कार क्रं एमपी-09/एचसी-9432 एवं मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रं एमपी-09/एनडब्ल्यू-7422 से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, गौशाला तेलीखेड़ा महूं निवासी-राहुल पिता मनोहरसिंह यादव, 100 पेंशनपुरा महूं निवासी-रवि पिताश्रीराम यादव को पकडा गया, एक आरोपी शुभम अहिरकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 60 हजार रूपयें कीमत की 180 लीटर अवैध शराब मय वाहनो के जप्त की गयी।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2016 को 11.45 बजे, उत्तकरण बाबा मंदिर के सामने रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, गांव बोरखेड़ी निवासी परमानंद पिता प्रेमाजी भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर  2016 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, लुनियापुरा कब्रिस्तान वाली गली, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 52 लुनियापुरा इन्दौर निवासी तनवीर खान पिता हारून खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल मय एक राउंड के जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2016 को 23.55बजे, सिकन्दराबाद पुलिया के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 69/3 जूना रिसाला गणेश मंदिर के पास रहने वाले सावन पिता अजय बोयत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment