Tuesday, October 25, 2016

पिस्टल एंव जिन्दा कारतूस साहित आरोपी पुलिस थाना लसुडिया द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी लसुडिया आर. डी. कानवा एवं उनकी टीम को पिस्टल सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। 
आज दिनांक 25.10.16 को पुलिस थाना लसुडिया की टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि निरंजनपुर गुरुद्वारा के पास एक सरदार जिसने सर पर काला कपडा बांधा हुआ है, पिस्टल लेकर अपराध घटित करने के उद्‌देश्य से घूम रहा है। उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी लसुडिया एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये निरंजनपुर गुरुद्वारा के  आसपास तलाश की गयी तथा काला कपडा बांधे एक सरदार दिखा जो पुलिस को देखकर भांगने का प्रयास करने लगा जिसे टीम द्वारा दौडकर काफी मस्कत के बाद घेराबंदी कर  पकडा गया। आरोपी से नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम राजेन्द्र सिंह उर्फ राजा उर्फ दरवार सिंह पिता हिन्दू सिंह (45) निवासी 331 निरंजनपुर गुरूद्वारा के पास इन्दौर का होना बताया जिसके पास एक पिस्टल व मैगजीन मे दो जिन्दा कारतूस मिले,लायसेंस ना होने पर आरोपी राजेन्द्र के कब्जे से पिस्टल व कारतूस जप्त किये गये। आरोपी गिरफ्तार अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी से पिस्टल एवं अन्य अपराध के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।  
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया आर.डी. कानवा के नेतृत्व में उनकी टीम के सउनि राकेश चौहान, आर 3298 ब्रजेश चौरे व आर 2635 ओमप्रकाश का सराहनीय योगदान रहा है ।

No comments:

Post a Comment