Tuesday, October 25, 2016

पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत चाकू की नोक पर ट्रक चालक से हुई लूट के आरोपियों को पकडने के लिये पुलिस कर्मचारीगण 20 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत


इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2016 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रक चालक से हुई लूट के आरोपियों को पकडने के लिये पुलिस कर्मचरियों को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24-25.10.16 की दरम्यानी रात्रि 02.05 बजे कॉलर इन्द्र भान सिंह द्वारा डायल 100 कंट्रोल रूम भोपाल इवेंट को सूचना दी कि, फरियादी के साथ विजयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत चार अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर 70 हजार रूपये लूट कर भाग गये है। तत्काल उक्त घटना की जानकारी इंदौर कंट्रोल रूम नेट व्यूवर एवं वायरलेस पर कार्यरत्‌ पुलिस अधिकारी द्वारा संज्ञान में लेकर रात्रि 02.08 बजे वायरलेस पर समस्त गश्त अधिकारियों एफआरव्ही, पीसीआर एवं बीट अधिकारियों को दी गयी एवं संभावित भागने वाले रास्तों पर नाकाबंदी हेतु प्रसारण किया गया। तत्पश्चात लगातार मॉनीटरिंग के फलस्वरूप रात्रि में 03.20 बजे चार में से दो आरोपियों 1. इरफान पिता इम्तियाजमुसंरी (20) निवासी नूरी नगर, इंदौर तथा 2. जावेद पिता अब्दुल गफ्फार खान (19) को मय वाहन एक्टीवा क्र. एमपी-09/एसजी/7134 के पुलिस थाना भंवरकुआ के एफआरव्ही एवं बीट ट्रांसपोर्ट नगर थाना भंवरकुआ के बल द्वारा पकडा गया। जिसमें निम्नानुसार पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही है। 

1. एफआरव्ही 19 थाना भंवरकुआ- सउनि आर एस तोमर
2. एफआरव्ही 19 थाना भंवरकुआ- प्रआर राजेन्द्र खारोल
3. बीट ट्रासपोर्ट नगर थाना भंवरकुआ - प्रआर मैथु सिंह
4. बीट ट्रासपोर्ट नगर थाना भंवरकुआ - आर 2540 गेना ंिसह 
5. कंट्रोल रूम वायरलेस ऑपरेटर - प्रआर रेडियो दुर्गाप्रसाद यादव
6. डॉयल 100 एवं कंट्रोल रूम नेटव्यूवर - आर सुरेन्द्र सिंह 
7. डॉयर 100 एवं कंट्रोल रूम नेटव्यूवर - आर अभिलाष
आरोपी जावेद के कब्जे से क्लीनर से लूटे गया एक पर्स जिसमें ड्रायविंग लायसेंस, एटीएम कार्ड, 1200 रूपये नगदी तथा आरोपी इरफान के कब्जे से ड्रायवर का पार्स जिसमें आधार कार्ड ड्रायविंग लायसेंस दो पासपोर्ट साईज के फोटो व 1000 रूपये जप्त किये गये। आरोपियों को पकडकर उनके विरूद्ध पुलिस थाना विजयनगर पर अपराध क्र. 833/16 धारा 392, 397 भादवि का प्रकरणपंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछतांछ करने पर उन्होने अन्य दो आरोपियों 1. मुबारिक पिता मकबूल खान निवासी फू्रट मार्केट राजवाडा तथा 2. अकरम पिता अब्दुल जब्बार खान निवासी तराना के साथ मिलकर घटना कारित करना बताया। जिससे दोनों फरार आरोपियो की तलाश की जा रही। 
  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिये उपर्युक्त पुलिस कर्मचारियों  के उत्साहवर्धन हेतु 20,000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

No comments:

Post a Comment