Friday, September 23, 2016

सजगता एवं सतर्कता से अपना कार्य संपादित करने वाले दो पुलिस कर्मी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन इंदौर द्वारा नगद ईनाम से पुरूस्कृत


इन्दौर 23 सितम्बर 2016- दिनांक 13.08.16 की रात्रि में पुलिस थाना राऊ के प्रआर 3003 एवं आर. 3277 बाबूसिंह द्वारा आई.आई.एम. टोलटेक्स बैरियर पर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। रात्रि करीब 02.30 बजे चैकिंग के दौरान उक्त दोनो पुलिस कर्मचारियों द्वारा राऊ से आने वाले एक ट्रक को रोका गया। ट्रक चालक से आवश्यक दस्तावेज के बारे में पूछताछ हेतु ट्रक से नीचे उतरने हेतु कहा गया परन्तु चालक द्वारा ट्रक से नही उतरने का कहा गया एवं पुलिस कर्मचारियों को ट्रक पर चढता देख, चालक दूसरी तरफ से भाग गया। ट्रक में राहुल नाम का एक व्यक्ति छिपा था राहुल से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि राहुल एवं सुनील द्वारा सडक किनारे खडे ट्रक जिसमें लोहे के सरिए भरे थे, के चालक एवं क्लीनर को सोता देख उक्त दोनों व्यक्तियों की चाकू से हत्या कर, दोनो शव ट्रक में ही रखकर लोहे के सरिए से भरा ट्रक लूटकर ले जा रहे थे।
                उपरोक्त घटना से मौके पर उपस्थित प्रआर 3003 रोशन भूरिया एवं आर. 3277 बाबू सिंहद्वारा सजगता एवं सतर्कता से अपना कार्य संपादित किया गया, जिससे ऐसे प्रकरण का खुलासा हो सका, जो अनसुलझा सनसनीखेज प्रकरण बन सकता था।

                उक्त उत्कृष्ट कार्य के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा पुलिस थाना राऊ के प्रआर 3003 रोशन भूरिया एवं आर. 3277 बाबू सिंह को उत्साहवर्धन हेतु राशि रूपये 10,000-10,000 के नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया है।

No comments:

Post a Comment