Friday, September 23, 2016

नाबालिक वाहन चोर पुलिस थाना संयोगितागंज की हिरासत में आठ एक्टिवा स्कूटर जप्त



इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2016- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार ंिसह द्वारा शहर में बढती वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर वाहन चोरो को पकडने हेतु विशेष निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में इंचार्ज थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री औंकार सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उनकी टीम को वाहन चोरी करने वाले अपचारी बालक एवं उक्त चोरी के वाहनों को खरीदने वाले आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। 
  कल दिनांक 22.09.2016 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कलाली मोहल्ला में देशी कलाली के सामने तीन लडके बंटी, कृष्णा जिज्ञासी एवं राजू उर्फ अंकित एक एक्टिवा लेकर आये हैं व बेचने-खरीदने की बात कर रहे हैं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मय वाहन एक्टिवा स्कूटर के तीनों को पकडा गया। पहले इनके द्वारा कागज मंगवा देना बताया, लेकिन जब काफी देर तक कागज नहीं आये, तब सखती से पूछताछ करने पर अपचारी बालक कृष्णा ने एक्टिवा स्कूटर को सपना संगीता के पीछे विद्या नगर से चुराना बताया। जिससे एक्टिवा स्कूटर बिना नंबरकी सफेद रंग की कृष्णा से जप्त की गयी तथा इसके द्वारा अन्य सात एक्टिवा स्कूटर चुराना बताया। जिसमें से दो एक्टिवा चुराकर बेचने हेतु एम व्हाय एच पार्किंग में रखना, एक वाहन एक्टिवा दवाबाजार पार्किंग में बेचने हेतु रखना बताया एवं तीन एक्टिवा स्कूटर बंटी भाटिया पिता मांगीलाल भाटिया उम्र 19 साल निवासी 112 संजय गांधी नगर पाल्दा इंदौर को बेचना बताया तथा एक एक्टिवा स्कूटर राजू उर्फ अंकित नरवले पिता राकेश नरवले उम्र 22 साल निवासी 28 जोशी कालोनी लोहा मंडी मेन रोड, इंदौर को बेचना बताया। राजू उर्फ अंकित से एक एक्टिवा एवं आरोपी बंटी भाटिया से 2 एक्टिवा उनके घरों से जप्त की गयी एवं एक एक्टिवा को आरोपी बंटी भाटिया द्वारा अपने पहचान वाले हुकुम पिता कमल प्रजापत उम्र 22 साल निवासी विकास नगर देवास को 18000/- रुपये में बेचना बताया। जिससे आरोपी हुकुम से भी एक एक्टिवा जप्त की गयी। पूछताछ करने पर अपचारी बालक कृष्णा द्वारा बताया गया कि वह पहले गाडी में लगी चाबी चुराता था व गाडी का नंबर नोट कर लेता था बाद में एम पी ट्रांसपोर्ट से आनलाईन के जरिये ऑनर का पता लगाकर मौका पाकर उनके घरो से गाडीयां चुरा लेता था। 
       उपरोक्त घटना का पर्दाफाश करने में इंचार्ज  थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री औंकार सिंह भदौरिया के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेश चौहान व आरक्षक किशोर सोनगरा का सराहनीय योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment