Sunday, September 25, 2016

''एक सूचना इन्दौर के लिये''

इन्दौर-दिनांक 25 सितम्बर 2016- क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 229 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                  05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी 10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 25%

           अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी  -
       वाट्‌सअप से 30%     मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 20%
''प्रमुख सफलताऐं''

फर्जी निकली अपहरण की कहानी, अपहृतस्वंय निकला धोखाधडी का आरोपी :- क्राइम वॉच पर सूचना आई कि मेरे भतीजे दो दिन से अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गये हैं अब तक कुछ पता नहीं चला आप मदद करें सूचना पर तत्काल हमारे द्वारा कार्यवाही कर अपह्‌त को अपहरणकर्ताओं के कब्जे से छुडाया गया तो पता चला कि मामला रूपयों के लेन-देन का है । अपहृत ने स्वंय को बचाने के लिये स्वंय के अपहरण की कहानी गढी जिसपर थाना मल्हारगंज में अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
महिलाओं ने किया पैथोलेजी लैब में हंगामा सूचना आई क्रांइम वॉच पर :- महिला ने पैथोलॉजी लैब में एक्सरे करवाने के बाद किया विवाद मुझे एक्स-रे नहीं कराना पैसे वापस करो जिस पर लैब में बडा हंगामा होने पर सूचना क्राइम वॉच पर आई जिसपर थाना मल्हारगंज द्वारा कार्यवाही की गई । 
सार्वजनिक स्थान पर नद्गाा खोरी करने वाले पकडाये :- महिला ने दी सूचना मेरे घर के बाहर चौराहे पर कुछ लोग खुले आम शराब खोरी कर रहे हैं सूचना पर तत्काल शराबियों के विरूद्ध थाना जूनी इंदौर पर कार्यवाही की गई । 
मुंबई निवासी महिला के साथ इंदौर स्थित टूर ट्‌्रेवल्स संचालक ने की लाखों की धोखाधडी :- पलासिया इंदौर स्थित टूर-ट्र्‌ेवल्ससंचालक द्वारा मुंबई निवासी महिला से टूर पैकेज देने के नाम पर लाखों की धोखाधडी की गई सूचना पर जॉच की जा रही है ।
प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रकाद्गाक से किया अभद्र व्यवहार :- प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों में से परीक्षा में प्रशन नहीं आये तो छात्रों ने प्रकाद्गाक से किया अभद्र व्यवहार सूचना आई क्राइम वॉच से जिस पर कार्यवाही की गई । 
फार्मेसी में एडमिशन दिलाने के नाम पर की धोखाधडी सूचना आई क्राइम वॉच पर :- हरदा निवासी युवक के साथ फार्मेसी में एडमिशन दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूली गई एडमिशन नहीं मिलने पर सूचना आई क्राइम वॉच पर जिसकी जॉच की जा रही है । 
महिला से ट्र्‌ेवल्स संचालक ने किया अभद्र व्यवहार सूचना आई क्रांइम वॉच पर :- महिला ने सूचना दी कि मैं मुंबई का बस टिकिट बुक किया था लेकिन बस तय समय पर नहीं आई ट्र्‌ेवल्स वाले को फोन करने पर उसके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया सूचना पर तत्काल ट्र्‌ेवल्स संचालक के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।
जुंआ सट्‌टा :- विजयनगर में जुंआ चलने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये आठ आरोपियों के विरूद्ध थाना विजयनगर पर कार्यवाही की गई । 
मोबाइल फोन पर युवतीको अशलील मैसेज करने वाले पकडायें :-  मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 29 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
आवारातत्व :- 1. सांवेर में कायस्थ खोडी रोड हनुमान मंदिर के पास असमाजिक तत्व खडे रहने की सूचना पर थाना सांवेर द्वारा कार्यवाही की गई ।
2. मुराई मौहल्ला में आवारातत्वों के नद्गाा करके खडे रहने की सूचना पर तत्काल थाना संयोगितागंज द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
3 महू नाका शिव मंदिर के पास में आवारा तत्वों के खडे रहने की सूचना पर  थाना छत्रीपुरा द्वारा  कार्यवाही की गई ।
4गली नं 02 शांतिदीप गैस एजेन्सी के पास आवारातत्वों द्वारा शराब पीकर गाली-गलौच एवं हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना बाणगंगा द्वारा कार्यवाही की गई ।
5 रेशमगली पानी की टंकी के पास में  असामाजिक तत्वों के हुडदंग की सूचना पर थाना पंढरीनाथ द्वारा कार्यवाही की गई ।
6.कबीरखेडी में अवारातत्वों के खडे होने की सूचना पर थाना हीरानगर द्वारा कार्यवाही की गई ।
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिएसूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
ेंसिटीजन कॉप :-  सिटीजन कॉप एनड्रयड एप्लीकेशन दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई द्गिाकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है । 
एटीएम फ्रॉडः- कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  पर डालें। 
यातायात :- यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 06 दर्जन से अधिकआरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment