Wednesday, September 7, 2016

सिप्ला कंपनी के कर्मचारी की हत्या करने वाला फरार व दस हजार का ईनामी आरोपी पुलिस थाना राऊ की गिरफ्त में


                                 
इन्दौर-दिनांक 07 सितम्बर 2016-पुलिस थाना राऊ द्वारा विगत जून माह में सिप्ला कंपनी के कर्मचारी यशपाल बिष्ट की हत्या करने वाले फरार व ईनामी आरोपी राजेन्दर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.06.16 को मृतक यशपालपिता महेन्द्रसिंह (30) निवासी देहरादून उत्तराखंड जो कि पीथमपुर सिपला कंपनी में काम करता है, की संदिग्ध अवस्था में उसके कमरें में लाश मिलने पर, पुलिस द्वारा तत्काल पहुंचकर निरीक्षण करने पर प्रथम दृष्टया, प्रकरण मृतक की हत्या का प्रतीत हुआ। जिस पर पुलिस थाना राऊ द्वारा अपराध क्रमांक 237/16 धारा 450,302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
`उक्त अंधे कत्ल को चुनौती के रुप में अत्यंत गंभीरता से लेते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह निर्देश के तारतम्य में, कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना राऊ की टीम द्वारा इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर, पर्वू में तीन आरोपियों- (1)करमसिंह पिता जसवंतसिंह निवासी ग्राम माणकसर तह.संगरिया जिलाहनुमानगढ राजस्थान, (2) पुजा उर्फ अंजली पति यशपाल बिष्ट निवासी ग्राम घेस जिला उत्तराखंड तथा (3) मनीष पिता मेहरचंद निवासी ग्राम माणकसर तह.संगरिया जिला हनुमानगढ राजस्थान की गिरफ्तारी की जा चुकी है। प्रकरण में एक आरोपी राजेन्दर पिता जसवंतसिंह निवासी ग्राम माणकसर तह.संगरिया जिला हनुमानगढ राजस्थान, घटना दिनांक से फरार था। जिसकी गिरफ्तार हेतु इंदौर पुलिस द्वारा10,000/रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तार हेतु प्रयासरत्‌्‌ थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, आरोपी राजेन्दर अपनी अग्रिम जमानत कराने की फिराक मे इन्दौर आया हुआ है, जो अभी पिपल्याहान रोड गुरुद्वारे के सामने होटल पर खडा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर आरोपी राजेन्दर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त फरार आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी राऊ श्री विजय सिसौदिया के नेतृत्व में, सउनि राजेन्द्रसिंह नायक, प्रआर 948 रविन्द्रसिंह चौहान, आर विजय राजावत, आर. अमीन, आर.निलेश पटेल तथा आर.सतीश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment