इन्दौर
08 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 सितम्बर 2016 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 54 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
03
आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 07 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती वारन्टी, 27 गिरफ्तारी तथा 114
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
08 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 सितम्बर 2016 को
06 गैर जमानती वारन्टी, 27 गिरफ्तारी तथा 114
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 सितम्बर 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 07
सितम्बर 2016 को 21.35 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर सरकारी स्कूल के पास एवं हरिजन मोहल्ला से
अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें मं.न. 843 निरंजनपुर गांव
निवासी-भारतसिंह पिता बनेसिंह डोडिया तथा 742 निरंजनपुर
गुरूद्वारे के पीछे निवासी-सतीश पिता नानूराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 400 रूपये कीमत की 8 लीटर अवैध
कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 सितम्बर2016-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 07 सितम्बर 2016 को 00.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पवन नगर के पास आम रोड़ पर कार क्रं एमपी-09/सीक्यू-6595
में अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, कमल पिता
बाबूलाल परमार, मनीष पिता रमेश राठौर, पवन उर्फ पप्पू
पिता कमल जोशी, सोनू उर्फ शशांक पिता भगतराम डोडिया, विक्रम
पिता रामरतन राठौर तथा दिलीप पिता विक्रमसिंह राठौर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07
सितम्बर 2016 को 16.10 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर, चारगिरी कुआं वाली गली भागीरथपुरा से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यहीं रहने वाले मयूर पिता शंकर यादव को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
08 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहरइंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 07
सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
12
आदतन 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 07 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 07 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती वारन्टी, 29 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती
वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
08 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 सितम्बर 2016 को
05 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 100
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामीलकिये गये।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 सितम्बर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 07 सितम्बर 2016 को 22.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अहिरखेड़ी कांकड इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते
हुये मिलें ग्राम अहिरखेड़ी कांकड़ इन्दौर निवासी गोलू पिता पर्वत यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
जिला बदर आरोपी,
पुलिस थाना पलासिया द्वारा गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 सितम्बर 2016-पुलिस थाना पलासिया द्वारा जिलाबदर
आरोपी राहुल उर्फ छपरी पिता बाबूलाल कैथवास निवासी 480 विनोबानगर
इन्दौर को 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पकड़ने
में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना पलासिया को मुखबिर द्वारा
सूचना मिली कि जिलाबदर बदमाश राहुल उर्फ छपरी, थाना क्षेत्र
में घूम रहा है। पुलिस द्वारा उक्त सूचना के आधार पर कल दिनांक 07.09.16 को
20.05 बजें, गवली धर्मशाला के पास बड़ी ग्वालटोली से उक्त
आरोपी राहुल को पकड़ा गया।पुलिस द्वारा जांच करने पर पाया कि आरोपी पुलिस थाना
पलासिया का शातिर बदमाश होकर, इसके विरूद्ध थाना क्षेत्रान्तर्गत
विभिन्न प्रकार के अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन होकर,
इसे
दिनांक 01.07.16 से 6 माह के लिये जिलाबदर किया गया है।
आरोपी जिलाबदर अवधि का उल्लघंन करते हुए क्षेत्र में घूम रहा था, जिसे
पुलिस थाना पलासिया द्वारा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 14
म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है,
जिसके
विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment