Saturday, September 10, 2016

अपने रिश्तेदार के घर में घुसकर चोरी करने वाले, दो चोर पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा अपने ही रिश्तेदार के घर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना रावजी बाजार पर दिनांक 01.08.16 को फरियादिया जेहरा बी पति फिरोज निवासी 11/1 मोमिनपुरा इन्दौर ने रिपोर्ट लिखवायी कि वह दिनांक 28.07.16 को अपने घर पर ताला लगाकर, अजमेर राजस्थान गई हुई थी, जहां से वापस दिनांक 31.07.16 को रात में 09.00 बजे अपने घर पर आई तो मैने देखा कि मेरे घर की अलमारी का ताला टूटा हुआ है, जिसका तथा घर का सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा है। अलमारी को चैक करने पर, एक बैग में रखे 35 हजार रूपये नगदी एवं एक सोने कीचेन तथा मोबाईल नहीं मिले, जो कोई चुराकर ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा अप. कं. 157/16 धारा 380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण में आरोपियों की पतारसी हेतु एक टीम गठित कर, माल मुलजिम की तलाश में लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी वसीम पिता रजक खान निवासी 6/1 मोमिनपुरा इन्दौर तथा मुदस्सिर पिता अमजद खान निवासी 6/1 मोमिनपुरा इन्दौर को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर, उन्होने ही उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से 35 हजार रूपयें नगदी, सोने की चेन तथा एक मोबाईल फोन जप्त किया गया है। आरोपीगण फरियादिया के रिश्तेदार है, जिन्होने फरियादिया के बाहर जाने पर उक्त घटना को अंजाम दिया गया।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी रावजी बाजार श्री प्रतीक शर्मा के नेतृत्व में उनि प्रहलाद डिण्डोर, सउनि बालाराम सिसोदिया, आर. प्रतिपाल तथा आर. पारस की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment