Saturday, September 10, 2016

फैक्ट्री कर्मचारी के कत्ल का पर्दाफाश, दोनों आरोपी पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में अपनी पत्नी के मृतक के साथ संबंधो के चलते आरोपी ने भाई के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम



इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2016-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अग्रवाल एक्का प्रोडक्ट फैक्ट्री के कर्मचारी के कत्ल का पर्दाफाश कर, दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 06.09.16 को प्रातः करीब आठ बजे के आसपास, अग्रवाल एक्का प्रोडक्ट हुकुमचंद कालोनी के सामने, मोटर सायकल पर आये दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उक्त फैक्ट्री में कार्यरत्‌ कर्मचारी राम उर्फ रामनिवास पिता भारमल प्रजापत (25) निवासी ग्राम चपलासा, थाना कन्नौद जिला देवास, हाल 222-डी राजनगर इन्दौर को फैक्ट्री से बाहर बुलाकर, जान से मारने की नीयत से उस पर चाकूओं से 10-12 वार किये और भाग गये। फैक्ट्री मैनेजर संजय शर्मा व आसपास के लोगों ने तत्काल घायल रामनिवास को अस्पताल भेजा, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। उक्त घटना की सूचना पर पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा मर्ग पंजीबद्ध कर, जांच में लिया गया। पुलिस द्वारा जांच के दौरान साक्षी फैक्ट्री मैनेजर संजय पितारामचंद्र शर्मा व मृतक के परिवार वालों से विस्तृत पूछताछ की गयी तो पता चला कि, करीब डेढ़ वर्ष पहले दिपीका पति बाबूलाल वर्मा, इसी फैक्ट्री में काम करती थी, जिसका प्रेम प्रसंग मृतक रामनिवास से हो गया था। इनके प्रेम संबंध के बारे में दीपिका के पति बाबूलाल वर्मा को पता चल गया था, जिस पर उसी समय बाबूलाल वर्मा ने उसकी पत्नी दीपिका एंव मृतक रामनिवास से इसी बात को लेकर विवाद किया गया था, जिसके कारण फैक्ट्री मालिक द्वारा दीपिका को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बावजूद भी मृतक रामनिवास एवं दीपिका में प्रेम संबंध जारी रहे, बाबूलाल अपने परिवार को लेकर महूंगांव रहने चला गया, फिर भी इनके संबंध जारी रहे। इनके संबंधो से परेशान होकर घटना दिनांक को बाबूलाल वर्मा ने उसके छोटे भाई रणजीत वर्मा को मोटर सायकल पर अपने साथ लेकर, अग्रवाल एक्का प्रोडक्ट फैक्ट्री पर आकर, मैनेजर संजय शर्मा से यह कहकर कि, राम से दो मिनिट बात करनी है, उसे बाहर बुलवा लिया और फिर रामनिवास के बाहर आते ही, रणजीत और बाबूलाल ने चाकू से उस पर वार कर, वहां से भाग गये। चूंकि फैक्ट्री मैनेजर संजय शर्मा, बाबूलाल वर्मा को पूर्व में फैक्ट्री में आने केकारण जानता था, इसलिये मृतक से मिलने दिया था। जांच पर से पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा आरोपी बाबूलाल एवं उसके भाई रणजीत के विरूद्ध अप. क्रं. 303/16 धारा 302,34 भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपी की पतारसी की गयी तो, उक्त दोनों घटना दिनांक से ही फरार हो गये थे।
उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर, गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज सुश्री वंदना चौहान के नेतृत्व में पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम गठित कर, आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित व सक्रियता से कार्यवाही करते हुए, आरोपियों बाबूलाल पिता मंशाराम वर्मा एवं उसके भाई रणजीत पिता मंशाराम वर्मा दोनों निवासी महूंगाव इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकू बरामद किया गया है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री धैर्यशील येवले केनेतृत्व में उनि श्याम सिंह भादले, आर. 1688 सत्येन्द्र सिंह, आर. 3264 सुनिल, आर. 892 भावेश, आर. 755 धीरेन्द्र तथा आर. 3112 सुमित का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment