इन्दौर-दिनांक
20 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की
वारदतों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं
असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने
के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा एक चोर गिरोह के सात आरोपियों को लगभग तीन लाख के माल
मश्रुका सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र में हो रही चोरी व
नकबजनी की घटनाओं पर नियत्रंण व आरोपियों की पतारसी हेतु, पुलिस अधीक्षक पश्चिम
श्री डी कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्रिवेदी
के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार
पाटीदार के नेतृत्व में, थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को
आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर,
कार्यवाही
करते हुए सात संदिग्ध व्यक्तियों को पकडा गया, जिनसे पूछताछ
में सोने चादी के जेवर ,मोबाईल फोन, एलईडी टीवी सहित
अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया हैं। पकडे गये आरोपियों के नाम निम्नलिखित है-
1. जाहीद
उर्फ कल्लु शाह पिता मुनव्वर शाह (21) निवासी गोल्डन स्कूल के सामने न्यू
फ्रेंडंस कालोनी इंदौर,
2. शानु
उर्फ सोनू पिता रियाज भिस्ती (19) नि. खजुर वाले बाबा की दरगाह के सामने
नाले पार ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर,
3. इमरान
उर्फ बाबू पिता मुस्ताक (28) निवासी कब्रिस्तान के पास ग्रीन पार्क
कालोनी इंदौर,
4. विनय
मेडा पिता कैलाश चंद्र मेडा (21) नि.
लक्ष्मी होटल के पास अर्जुन कालोनी इंदौर,
5. दीपक
मेडा पिता कैलाश चंद्र मेडा (27) नि.
लक्ष्मी होटल के पास अर्जुन कालोनी इंदौर,
6. जावेद
पिता सईद (27) निवासी ड्रायमंड पैलेस कालोनी इंदौर,
7. भय्यू
उर्फ रईश पिता रहीम (28) निवासी ग्राम बांक धार रोड़ इंदौर
उक्त चोर गिरोह के द्वारा सूने मकानों पर रेकी
कर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा उक्त सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया
गया है तथा इनके कब्जे से चोरी एवं नकबजनी का माल जिसमें सोने चांदी के जेवरात व दो मोबाईल फोन तथा एक
सेमसंग कंपनी की एलईडी टीवी सहित कुल तीन लाख रूपये का माल जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में से जावेद, सोनू, इमरान अपराधिक
प्रवृत्ति के होकर इनका पूर्व आपराधीक रिकार्ड है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से
चोरी के अन्य अपराधों में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त चोर गिरोह के आरोपियों को पकड़ने में
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी
टीम के उनि. अशरफ अली अंसारी, उनि. विशाल यादव, उनि.
विरेन्द्र वरकरे, आर. पंकज सांवरिया तथा आर. आरिफ खान की सराहनीय
भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment