Tuesday, September 20, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 96 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 20 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 गैर जमानती वारन्टी, 26 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 सितम्बर 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 26 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिलें, 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2016-पुलिस थाना एमआईजीद्वारा कल दिनांक 19 सितम्बर 2016 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, छोटी भमोरी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, संजय पिता कन्हैयालाल, कृष्णा पिता नारायण जोशी, संतोष पिता अशोक मराठा, सांईराम उर्फ विकास पिता मनोहर, किशन पिता शैलेन्द्र अग्रवाल, अमन पिता राजेश अग्रवाल तथा सोनू उर्फ प्रकाश पिता ताराचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 20 सितम्बर 2018 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 19 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 गैर जमानती वारन्टी, 43 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 सितम्बर 2016 को 36 गैर जमानती, 68गिरफ्तारी तथा 104 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2016-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 सितम्बर 2016 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास जिन्सी हाट मैदान से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 2 जिन्सी हाट मैदान इन्दौर निवासी अजय उर्फ अज्जू नामदेव पिता बालकृष्ण नामदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा कल दिनांक 19 सितम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने ग्राम वसी पीपरी से अवैध शराब बैचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले मोजी सिंह पिता मोती सिंह बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 12 बॉटलअवैध बीयर जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment