इन्दौर-दिनांक
01 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर
नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष
कुमार सिंह द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं
असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, क्षेत्र मे
लगातार पेट्रोलिंग करने एवं सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश
के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के
मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा डकैती
की योजना बनाते हुए, पांच बदमाशों को रंगेहाथों मय हथियारों के
पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी को दिनांक 31.08.16 की
रात्रि में मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सिरपुर तालाब के पास गोंदवले
धाम के सामने 6 बदमाश बैठे है, जो पेट्रोल पंप
पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर
जाकर, घेराबंदी कर पांच बदमाशों को पकड़ा गया, जिनके नाम- 1.
सोनू
पेन्टर पिता गणपत वानखेड़े (22)निवासी 249 श्रद्धा सबूरी
कालोनी इन्दौर, 2. कुन्दन पिता सेवकराम सिसौदिया (19) निवासी
504 श्रद्धा सबूरी कालोनी इन्दौर, 3. निलेश पिता
सुरेश यादव (19) निवासी 413 श्रद्धा सबूरी
कालोनी इन्दौर, 4. जयप्रकाश उर्फ बबलू पिता अशोक लुनिया (20)
निवासी
20 न्यू अंजनी नगर थाना एमआईजी इन्दौर तथा 5. दीपू उर्फ दीपक पिता
राधेश्याम बावने (18) निवासी श्रद्धा सबूरी कालोनी इन्दौर है। एक
बदमाश शुभम पिता सीताराम यादव निवासी श्रद्धा सबूरी कालोनी इन्दौर, मौके
से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा पकड़े गये
पांचो आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा मय कारतूस के, दो चाकू तथा दो
छुरे बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर, अप.
क्रं. 278/16 धारा 399,402 भादवि एवं 25,27
आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
ये सभी आरोपी आदतन अपराधी होकर,
पूर्व
मे शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, मारपीट
आदि जैसे विभिन्न अपराधों में लिप्त रहे है। बदमाद्गा सोनू पेन्टर, निलेश,
जयप्रकाश
एवं दीपू के विरूद्ध दो-दो अपराध पंजीबद्ध है तथा फरार आरोपी शुभम के विरूद्ध 10
अपराध पंजीबद्ध है, जिसके गिरफ्तारी केप्रयास किये जा रहे है। इन
आरोपियों में से कुछ आरोपियों ने दिनांक 30.08.16 को पुलिस थाना
राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत एक महिला प्रोफेसर डॉक्टर रूपाली के गले से चैन
लूटने का प्रयास किया था, जिसके संबंध में सघन पूछताछ की जा रही
है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वाराकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी व
उनकी टीम तथा पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment