Thursday, September 1, 2016

पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते, पांच बदमाश मय हथियारों के पुलिस थाना कनाड़िया की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर  श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग करने एवं सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा डकैती की योजनाबनाते हुए, पांच बदमाशों को रंगेहाथों मय हथियारों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
        पुलिस थाना कनाड़िया को दिनांक 31.8.16 को रात्रि मे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, कुछ लोग संघवी कालेज व साई मंदिर के बीच जंगल में झाडी मे इकट्‌ठे हो रहे है, सभी के पास घातक हथियार है और ये बदमाश कही लूट या डकैती डालने वाले है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों अधिकारियों को अवगत करात हुए, अति. पुलिस अधीक्षक श्री बिट्टू सहगल एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर के मार्गदर्शन में थाना  प्रभारी कनाड़िया के नेतृत्व में टीमें गठित कर, मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तोसाई मंदिर के पास झाडियो मे छिपकर बैठे बदमाश विघासागर स्कूल वाली रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। जब बदमाश डकैती डालने के लिये रवाना होने ही वाले थे तभी पुलिस द्वारा उन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम-1. इमरान पिता फिरोज (19) निवासी 120 सम्राट नगर खजराना इन्दौर, 2. छोटू पिता अब्दुल मजीद (21) निवासी 289 तंजीम नगर खजराना इन्दौर, 3.सोनू उर्फ इमरान पिता इलियास (19) निवासी तंजीम नगर खजराना इन्दौर, 4. फरहान पिता अनवर एहमद (22) निवासी 45 सुपर पैलेस कालोनी खजराना इन्दौर तथा 5. इकबाल पिता रसीद खान (25) निवासी हिना कालोनी खजराना इन्दौर, बताया। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों के कब्जे से एक तलवार, एक खटकेदार चाकू, तीन छुरे, दो लोहे की राड, तथा एक चाबी का गुच्छा जप्त किया गया है। पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा पांचो बदमाशो को गिरफ्तार कर, इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक  371/16 धारा 399/402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना की जा रही है।
                उक्त पांचो बदमाश आदतन अपराधी है, जिसमे से बदमाश फरहान के विरुद्ध अब तक कुल 17 प्रक़रण थाना खजराना मे पंजीबद्ध है जिसमे, हथियारो से चोट पहुंचाकर लूट करना, बलवा कना , दो अपराध हत्या के प्रयास के , एक अपराध बलात्कार का तथा अवैध हथियार कब्जे मे रखने का एवं जुआ सट्टा तथा मारपीट आदि के प्रकरण है। इसी प्रकार बदमाश इकबाल के विरुद्ध नकबजनी, चोरी, मारपीट, अवैध हथियार रखना तथा जुआ आदि के करीब कुल 8 अपराध पंजीबद्ध है। बदमाश इमरान के विरूद्ध मारपीट, जुआ आदि के तीन प्रकरण  है। बदमाश छोटू के विरुद्द जुऑ एवं अवैधहथियार रखने के प्रकरण तथा बदमाश सोनू उर्फ इमरान के विरुद्द जुआ के प्रकरण पंजीबद्द है।
     बदमाश इमरान पिता फिरोज व छोटू पिता अब्दुल मजीद ने पुछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 28.08.16 को रात मे करीब 10-30 बजे कनाडिया गांव तरफ जा रहे एक मोटर सायकल चालक को भी उन्होने, पैरो मे चाकू मारकर घायल कर दिया था। इस संबंध में थाना कनाडिया पर अपराध क्रमांक 367/16 धारा 324,34 भादवि का पंजीबद्द है, जिसमे इन दोनो बदमाश इमरान व छोटू की गिरफ्तारी ली गई है। उक्त आरोपियों से अन्य घटनाओ व वारदातों मे शामिल होने के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है। बदमाशो को मान. न्यायालय पेश कर रिमाण्ड लिया जा रहा है।
                उक्त त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाड़िया श्री जगदीश गोयल के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



                

No comments:

Post a Comment